---विज्ञापन---

X पर क्यों ट्रेंड हो रहा मसूद अजहर? मौत की खबर पर मजे ले रहे लोग

Masood Azhar Trending on X: सोशल मीडिया पर मसूद अजहर का नाम ट्रेंड कर रहा है, दावा किया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 1, 2024 15:54
Share :

Masood Azhar Trending on X: एक जनवरी को जहां लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नए साल की बधाई दे रहे थे, वहीं इस बीच अचानक आतंकी मसूद अजहर का नाम ट्रेंड करने लगा। एक पोस्ट में दावा किया गया है कि भारत के दुश्मन मौलाना मसूद अजहर की मौत हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे। कुछ ही देर में मसूद अजहर का नाम टॉप ट्रेंड में आ गया।

दावा किया जा रहा है कि भावलपुर मस्जिद से वापस जाते समय सुबह ‘अज्ञात लोगों’ द्वारा किए गए बम विस्फोट में मौलाना मसूद अजहर मारा गया। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।

---विज्ञापन---

हमले से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक बाजार में एक ब्लास्ट होता दिखाई दे रहा है। ब्लास्ट के बाद वहां भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, वहां पर मसूद अजहर मौजूद था।

---विज्ञापन---

देखिए सोशल मीडिया यूजर्स किए प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/TimesAlgebraIND/status/1741737369840271471

https://twitter.com/kadak_chai_/status/1741754099216044425

https://twitter.com/WorldGossipInfo/status/1741752502339739958

मसूद अजहर के नाम के साथ ही Unknown Men भी ट्रेंड कर रहा है। कहा जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस धमाके को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का नाम भी X पर ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें : AIR INDIA और MAKE MY ट्रिप पर भड़की अभिनेत्री, कहा- इनसे बचकर रहना; क्या है पूरा मामला

पिछले दिनों जब दाऊद इब्राहिम की मौत हो जाने की खबर सामने आई थी, तब भी “Unknown Men” ट्रेंड कर रहा था। उस वक्त भी कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दाऊद इब्राहिम के खाने में जहर मिला दिया था, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। हालांकि इसे अफवाह ही कहा गया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 01, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें