Pakistan Currency Notes Change: भारत की राह पर चलते हुए अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अपने देश की करंसी को बदलने वाला है। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने सोशल मीडिया पर लोगों से बैंक नोट्स के डिजाइन को लेकर सुझाव मांगे हैं। SBP की तरफ से की गई यह अडवाइज पोस्ट इस समय वायरल हो रही है। इसके साथ ही SBP को लोगों ने नए नोट्स के लिए काफी अतरंगी डिजाइन का सुझाव दिए, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। इसी वजह से सोशल मीडिया पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और #SBP काफी ट्रेंड कर रहा है।
Here is my proposal https://t.co/M6pIbmXmOJ pic.twitter.com/Y5vLNShTlB
---विज्ञापन---— PCT meme | Bully 🐂 (@PctMeme) January 31, 2024
make it official https://t.co/TU6heKDGwj pic.twitter.com/2rsZQvqLN5
— alyan (@tom_hoeland) January 31, 2024
5,000 रुपये के नोट पर बाबर आज़म
SBP की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कुछ लोगों ने सलाह दी कि पाकिस्तान के नए नोट पर जिन्ना की जगह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुहम्मद बाबर आज़म की तस्वीर लगाई जाए। यूजर्स ने यह भी कहा कि देश के ज्यादातर लोगों को पाकिस्तानी 5,000 रुपये के नोट पर मुहम्मद बाबर आज़म की तस्वीर पसंद आएगी। वहीं कुछ लोगों ने 5,000 रुपये के नोट पर जिन्ना की जगह हॉलीवुड स्टार सिंगर Taylor Swift की तस्वीर लगाने को कहा है।
my submission 😳 https://t.co/kCBRKQeQjQ pic.twitter.com/Tas6p76NuE
— kazimer (@Kazim_zaidii) January 31, 2024
I’ve submitted mine. good luck everyone. https://t.co/ScEv7JJZH7 pic.twitter.com/oj8y0DBKcj
— Out of Context Pakistan (@Umairiology) January 31, 2024
Designed by @aka_BabaYaga#SBP #ArtCompetition #SBPBanknotes https://t.co/pI0lYbeQQ6 pic.twitter.com/YyBNrpTGJb
— The BOOGEYMAN (@aka_BabaYaga) January 31, 2024
पाकिस्तानी नोटों पर इमरान खान की फोटो
नए पाकिस्तानी नोट को लेकर लोगों के सुझाव यहीं खत्म हो गए। कई लोगों ने सलाह दी है कि पाकिस्तान के 10 से लेकर 1000 रुपए तक के नोटों पर जिन्ना की जगह फिल्म एक्ट्रेस माहिरा खान की तस्वीर लगाने के लिए कहा है। वहीं कई लोगों ने सलाह दी है कि इन नोटों पर SBP को जिन्ना की जगह पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगाने के लिए कहा है। वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए पाकिस्तानी रुपए पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीर लगाने को कहा है। इसी तरह कई सारी मीम्स पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।