---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

पोती की उम्र की लड़की से रचाई शादी, 80 साल का पाकिस्तानी दूल्हा, इंसानियत भूला

Pakistan Old Man Wedding : पाकिस्तान के 80 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला के साथ शादी की है। चौंकाने वाली बात ये है कि बुजुर्ग की शादी में उसके 80 पोते और परपोते शामिल हुए।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 5, 2025 14:19

Pakistan Old Man Wedding : पाकिस्तान से एक से बढ़कर एक दिलचस्प खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ चौंका देती हैं तो कुछ खबरों के कारण पाकिस्तान का मजाक उड़ता है। अब पाकिस्तान में हुई एक शादी की खूब चर्चा हो रही है। ये कोई साधारण शादी नहीं थी बल्कि इस शादी में 80 साल का शख्स दूल्हा बना था और दुल्हन की उम्र 32 साल थी। इतना ही नहीं, दूल्हे के 80 पोते और पोतियां बरात में पहुंची थीं।

80 साल के शख्स की शादी उसके बेटों ने करवाई है और सभी रस्मों को बड़े ही धूमधाम से किया गया। मेहंदी की रस्म ऐसी की गई, जैसे दूल्हा 25 साल का नौजवान लड़का हो। 80 साल के इस दूल्हे का नाम बशीर बताया जा रहा है। बशीर का परिवार बड़ा है, ऐसे में उनकी शादी में बेटे,बेटियों, बहुओं के साथ ही करीब 80 पोते और पोतियां बरात में शामिल हुए थे।

---विज्ञापन---

बशीर की शादी की खुशी में परिवार वालों ने भांगड़ा डांस भी किया। शादी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि बशीर को 80 साल की उम्र में शादी करनी पड़ गई। इसका जवाब उनके बेटों ने ही दिया।


बशीर के बेटों का कहना है कि उनके पिता अकेले थे और परिवार के लोग अकेलापन दूर नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने शादी कराने की योजना बनाई और वह सफल रही। बेटे का कहना है कि वे अपने पिता का अकेलापन दूर होते देख कर खुश हैं। वहीं बशीर 32 साल की दुल्हन से शादी करके काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें : अश्लील गाने पर बुर्के में लड़कों का डांस वायरल, बेगूसराय से सामने आया वीडियो

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में हुई शादी ने सबको चौंकाया हो। इससे पहले पाकिस्तान के 6 भाइयों ने एक अन्य परिवार की 6 बहनों के साथ शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था। यह एक बहुत ही साधारण शादी थी। इसमें आयोजन में 100 से ज्यादा मेहमान एकत्रित हुए थे। इस शादी में महंगी परंपराओं के इतर सादगी को बढ़ावा दिया गया। इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही किसी भी तरह का गैर जरूरी खर्च किया गया था।

First published on: Feb 05, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें