Online Order Delivery Mistake: आजकल ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान मंगाने का चलन बढ़ गया है। हम हर जरूरी सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर कुछ ही समय पर डिलीवरी पा जाते हैं। हालांकि कई बार इसमें गड़बड़ी हो जाती है। हाल ही में एक खबर सामने आई है कि एक शख्स ने जब अपने लिए दूध ऑर्डर किया तो उसे ऐसा सामान डिलीवर कर दिया गया, जिसे देखने के बाद आपका भी मन खराब हो जाएगा।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूके के एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मॉरिसन से दूध का ऑर्डर किया था। जब उन्हें डिलीवरी मिली तो सामान में दूध की बोतल तो थी लेकिन उसमें एक अजीब सा पानी जैसा पदार्थ भरा हुआ था। पदार्थ का रंग हल्का पीला था। ऑर्डर करने वाले शख्स एडम बेल ने कंपनी से इसकी शिकायत की।
एडम बेल ने कंपनी को बताया था कि मेरे ऑर्डर के विपरीत एक यूरीन से भरी बोतल भेज दी गई है। उन्होंने ने कहा कि अगर इसका रिफंड मिल जाए तो अच्छा होगा। एडम बेल ने बताया कि उनकी पत्नी नर्स है और उसने बताया कि यह यूरीन ही था। सोशल मीडिया पर एडम पर का यह पोस्ट वायरल हो गया तो कंपनी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Dear @Morrisons. You're normally quite good about telling us about substitutions in our shopping orders, but you didn't alert us to your substitution of 'a bottle of urine' instead of my unspoken request to not be sent a bottle of urine. pic.twitter.com/69n0AFH7qb
---विज्ञापन---— Adam Bell (@Adam_Grant_Bell) December 12, 2023
कंपनी ने वायरल पोस्ट और एडम की शिकायत को संज्ञान में लिया और जवाब देते हुए कहा कि यह वाकई एक गंभीर मामला है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। हम ग्राहक के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें रिफंड किया जा सके।
एडम द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि दूध की बोतल में पीला पदार्थ भरा हुआ है। हालांकि बोतल दूध की ही है लेकिन उसमें भरा सामान अलग है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि डिलीवरी बॉय ने शरारत की हो। हालांकि इस प्रकरण में गलती किसकी है, यह अभी तक सामने नहीं आया है।