Octopus video destroys car: आपने हॉलीवुड की क्रिएचर्स बेस्ड कई मूवी देखी होंगी, जिसमें डायनासोर जैसे खतरनाक जानवरों को तबाही मचाते दिखाया जाता है। हालांकि, कल्पना करें कि आपको कुछ ऐसा ही नजारा सच में देखने को मिल जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला है, जिसमें एक ऑक्टोपस कार के ऊपर चढ़कर उसे तहत-नहस कर देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्स पर शेयर किया गया यह वीडियो यूजर्स के बीच डर पैदा कर रहा है। ये वीडियो एक पार्किंग प्लेस के अंदर का है, दावा किया जा रहा है कि यह कतर का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से आकार का ऑक्टोपस पार्किंग में खड़ी कार के ऊपर चढ़ जाता है। इसके बाद ऑक्टोपस कुछ ही सेकंड में कार की विंडशील्ड, बोनट और छत को कुचल देता है। इससे जान सकते हैं कि ऑक्टोपस अपने हाथों के जाल से कितना नुकसान कर सकता है।
सीजीआई कलाकार ने बनाया है इस वीडियो को
बता दें कि यह वीडियो महज 17 सेकेंड का है, लेकिन किसी की भी रूह कंपा देने के लिए काफी है। अधिकांश लोग पानी में ऑक्टोपस से डरते हैं, शहरी क्षेत्र में ऑक्टोपस को देखना तो दूर की बात है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह वीडियो एक सीजीआई कलाकार का बेहद अच्छी तरह से तैयार किया गया काम है। ऑक्टोपस पानी के बिना 30 मिनट से अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकते हैं और इसलिए कई यूजर्स ने कहा कि ऑक्टोपस पार्किंग में नहीं जा सकता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
कैसे बनया गया इस वीडियो को
एलेक्स नाम के एक सीजीआई कलाकार ने स्पष्ट किया कि उसने सीजीआई टूल का उपयोग करके डिजिटल रूप से वीडियो बनाया था। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उसने इसे कैसे बनाया, इसके बारे में विस्तार से बताया। उसने बताया कि एक मूविंग लुक बनाने के लिए, एलेक्स ने टेंटेकल्स को एडिट करने और प्रॉक्सी सॉफ्ट बॉडी ऑटोमोबाइल को कुचलने के लिए टेट फाइबर प्रतिबंधों का उपयोग किया।
ये भी पढ़िए: Viral Video: बाल-बाल बची महिला की जान, टाइगर ने अचानक दबोच लिए जबड़े में हाथ और पैर