Noida Society Video Viral During Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हालांकि, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अलग-अलग वजहों के कारण स्नान करने के लिए प्रयागराज नहीं पहुंच पाए। नोएडा की एक सोसाइटी के भी कई लोग ऐसे थे, जो प्रयागराज नहीं जा सके, तो उन्होंने स्विमिंग पूल को ही ‘संगम’ बना लिया और आस्था के साथ स्नान किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं एक स्विमिंग पूल में स्नान कर रही हैं। बताया गया कि सोसाइटी से कोई महाकुंभ गया था और वहां से गंगाजल लेकर आया। महिलाओं ने इस जल को स्विमिंग पूल में डालकर इसे ही संगम मान लिया और श्रद्धापूर्वक स्नान करती दिखाई दीं।
पूल डाला गंगाजल और फिर….हो गया महाकुंभ
वीडियो को @pankajjha_ के X अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि किसी ने अलौकिक महाकुंभ से संगम तक जल संकलन किया। तो समाज के लोगों ने उसे बैचलर पूल में डाल दिया। अब सब पूल में ही डुबकी लगा रहे हैं। एटीएस की एक सोसाइटी में ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है।
यहां देखें वीडियो
किसी ने प्रयागराज महाकुंभ से लाकर संगम का जल भेंट किया. तो सोसाइटी के लोगों ने उसे स्विमिंग पूल में डाल दिया. अब सब पूल मैं ही डुबकी लगा रहे हैं. नोएडा में ATS की एक सोसाइटी का ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है pic.twitter.com/FvAiFfw3i5
---विज्ञापन---— पंकज झा (@pankajjha_) February 24, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “ये विचार योगी सरकार को पहले दे देते यार, बीजेपी और RSS के कार्यकर्ता गांव-गांव गंगाजल पहुंचा देते, तो महाकुंभ में अव्यवस्था न होती।” एक अन्य ने लिखा कि “धर्म के नाम पर लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।” एक ने लिखा “मन चंगा तो कठौती में गंगा!”
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर भोले नाथ कैसे होंगे प्रसन्न?, अपनाएं Premanand Maharaj के टिप्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “ये इतना शानदार आइडिया पहले आ जाता तो प्रयागराज में भीड़ से हुई दिक्कतों से बचा जा सकता था।” एक ने लिखा कि “पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह की मान्यताओं पर भरोसा कर रहे हैं, तो यकीनन धर्म सब पर हावी हो चुका है।”