---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

प्रयागराज नहीं जा पाए तो स्विमिंग पूल को ही बना लिया ‘संगम’, नोएडा की सोसाइटी का वीडियो वायरल

Noida Society Video Viral During Mahakumbh : प्रयाग्राज महाकुंभ में नहीं जा पाने वाली नोएडा की एक सोसाइटी की महिलाओं ने स्विमिंग पूल को ही 'संगम' मानकर स्नान किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 24, 2025 15:15

Noida Society Video Viral During Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हालांकि, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अलग-अलग वजहों के कारण स्नान करने के लिए प्रयागराज नहीं पहुंच पाए। नोएडा की एक सोसाइटी के भी कई लोग ऐसे थे, जो प्रयागराज नहीं जा सके, तो उन्होंने स्विमिंग पूल को ही ‘संगम’ बना लिया और आस्था के साथ स्नान किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं एक स्विमिंग पूल में स्नान कर रही हैं। बताया गया कि सोसाइटी से कोई महाकुंभ गया था और वहां से गंगाजल लेकर आया। महिलाओं ने इस जल को स्विमिंग पूल में डालकर इसे ही संगम मान लिया और श्रद्धापूर्वक स्नान करती दिखाई दीं।

---विज्ञापन---

पूल डाला गंगाजल और फिर….हो गया महाकुंभ

वीडियो को @pankajjha_ के X अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि किसी ने अलौकिक महाकुंभ से संगम तक जल संकलन किया। तो समाज के लोगों ने उसे बैचलर पूल में डाल दिया। अब सब पूल में ही डुबकी लगा रहे हैं। एटीएस की एक सोसाइटी में ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है।

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “ये विचार योगी सरकार को पहले दे देते यार, बीजेपी और RSS के कार्यकर्ता गांव-गांव गंगाजल पहुंचा देते, तो महाकुंभ में अव्यवस्था न होती।” एक अन्य ने लिखा कि “धर्म के नाम पर लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।” एक ने लिखा “मन चंगा तो कठौती में गंगा!”

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर भोले नाथ कैसे होंगे प्रसन्न?, अपनाएं Premanand Maharaj के टिप्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “ये इतना शानदार आइडिया पहले आ जाता तो प्रयागराज में भीड़ से हुई दिक्कतों से बचा जा सकता था।” एक ने लिखा कि “पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह की मान्यताओं पर भरोसा कर रहे हैं, तो यकीनन धर्म सब पर हावी हो चुका है।”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 24, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें