PM Modi Nitish Kumar Viral Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार्यक्रम के मंच पर पीएम मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम के बीच में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को अचानक सीएम नीतीश कुमार ने पकड़ लिया और देखने लगे। इससे पहले तो पीएम मोदी भी हैरान रह गए लेकिन बाद में दोनों आपस में बातचीत करते दिखाई दिए।
एसपीजी जवान भी रह गए हैरान
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार पहुंचे और नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार सीएम नीतीश कुमार भी वहां मौजूद थे। इसी कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने जब पीएम मोदी का हाथ पकड़ा तो पीछे बैठे एसपीजी के जवान भी हैरान रह गए।
वायरल हो गया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को पकड़कर सीएम नीतीश कुमार कुछ देख रहे थे, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नीतीश कुमार देखना क्या चाहते थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शायद चुनाव में मतदान के वक्त लगाए गए इंक को देख रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि नीतीश चाचा पीएम मोदी को छूकर यह चेक कर रहे थे कि कहीं उनका AI वर्जन तो साथ में नहीं। फिर संतुष्ट हुए कि मोदी जी ही हैं। एक अन्य ने लिखा कि मोदी जी के हाथ के नाखून देख रहे हैं क्या नीतीश बाबू? मने गजबे कर रहे हैं, कभी गोड़ (पैर) धर लेते हैं, कभी हाथ पकड़ लेते हैं। सदन में रति क्रिया का वर्णन कर ही चुके हैं। एक ने लिखा कि नीतीश जी चेक कर रहे हैं कि चुनाव में मतदान के बाद क्या उनकी उंगली में भी स्याही लगी थी?
यह भी पढ़ें : ‘बेटी पढ़ाओ’ तक नहीं लिख पाईं महिला मंत्री? वीडियो हो गया वायरल
नालंदा में क्या बोले पीएम?
नालंदा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। पीएम ने आगे कहा कि मैं बिहार के लोगों को भी बधाई देता हूं। बिहार अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, नालंदा का ये परिसर उसी की एक प्रेरणा है।