हे भगवान! नाचते-नाचते 25 फीट नीचे गिर गए दूल्हा-दुल्हन और 40 मेहमान
इटली की शादी
Newlyweds Couple and 39 Guests Fall 25 Feet Dance Floor: शादी एक ऐसा फंक्शन है जो नाच-गाने के बिना पूरी तरह से अधूरा है। फिर चाहे शादी दुनिया के किसी कोने में क्यों न हो, वहां नाच-गाना होना तय है। शादी में होने वाले डांस और मस्ती कभी-कभी काफी भारी पड़ जाते हैं। दरअसल, इटली की एक शादी उस वक्त भगदड़ मच गई जब नवविवाहित जोड़े के साथ-साथ 4 दर्जन मेहमान डांस फ्लोर से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि यह घटना नए कपल की शादी के रिसेप्शन के दौरान हुई। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
डांस करते हुए 25 फीट नीचे गिरे लोग
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, इटली के दूल्हे पाओलो मुगनैनी और इतालवी-अमेरिकी दुल्हन वेलेरिया यबारा ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में करीब 150 लोगों को बुलाया था। रिसेप्शन के दौरान दूल्हा और दुल्हन डांस फ्लोर पर नाच रहे थे, उनके साथ 30 मेहमान और डांस फ्लोर मौजूद थे। तभी अचानक खुशनुमा माहौल के बीच डांस फ्लोर में एक बड़ा से छेद हुआ और दूल्हा- दुल्हन समेत सभी लोग 25 फीट नीचे गिर गए। इस हादसे में किसी तरह के जनहनि को लेकर कोई खबर नहीं है। हालांकि, इसमें 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: घर बैठे देखें राम मंदिर और करें रामलला के दर्शन, PM मोदी का वीडियो X हैंडल पर वायरल
दूल्हे ने बयां किया दर्द
दूल्हे ने बताया कि रिप्शन में शामिल सभी मेहमान खुश थे, हर कोई नाच-गाने में लगा हुआ था, लेकिन तभी अचानक डांस फ्लोर टूट गया और सब लोग नीचे गिर गए। दूल्हें ने बताया कि वह कुछ समय के लिए बहुत ज्यादा डर गया था। सबसे पहले उसने अपनी पत्नी को ढूंढा। इसके बाद एक-एक कर सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सभी हालात स्थिर हैं। इस हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। इन तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन अस्पताल में अलग-अलग बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.