100 साल की उम्र में जहां कोई ढंग से चल भी नहीं पाता, वहां न्यूजीलैंड के 97 वर्षीय उम्रदराज शख्स ने न सिर्फ बाइक दौड़ाई, बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला। यह शख्स हैं लेस्ली हैरिस। उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने 64 वर्षीय बेटे, रॉड और 21 वर्षीय पोती, ओलिविया के साथ कंपीटिशन करते हुए बनाया। आपको बता दें कि 2019 में भी हैरिस ने यह प्रतियोगिता जीती थी उस समय उनकी उम्र 93 साल थी, लेकिन हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के होने की वजह से वह फिर इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
न्यूजीलैंड के 97 वर्षीय उम्रदराज एक बाइक रेसर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है, लेस्ली हैरिस ने यह रिकॉर्ड अपने 64 वर्षीय बेटे, रॉड और 21 वर्षीय पोती, ओलिविया के साथ कंपीटिशन करते हुए बनाया। आपको बता दें कि 2019 में भी हैरिस ने यह प्रतियोगिता जीती थी उस समय उनकी उम्र 93 साल थी। लेकिन हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के होने की वजह से वह फिर इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
बाइक फिसलने के कारण घायल हो गए थे हैरिस
हालांकि इसके बाद वह 2020 में अपने ख़िताब को बचाने के लिए क्लासिक फेस्टिवल में शामिल हुए, लेकिन इवेंट के दौरान वह घायल हो गए और कंपीटिशन पूरा नहीं कर पाए थे। उनके साथ यह हादसा जब हुआ तब हैरिस, क्वालिफिकेशन रेस में भाग लेने के लिए तैयार थे। रोलर स्टार्टर से बाइक फिसलने के कारण उनके शरीर की पसलियां टूट गयी थीं। हैरिस का सौभाग्य रहा कि वह बिना किसी सर्जरी के ठीक हो गए।
हैरिस ने नहीं छोड़ी आशा
साल 2023 हैरिस के लिए बेहद खास था, हैरिस फिर नये जोश के साथ खड़े हुए और पुकेकोहे पार्क रेसवे में उन्होंने यह प्रतियोगिता जीती। सबसे पहले यह प्रतियोगिता साल 1969 न्यू यॉर्क ग्रांड प्रिक्स को पुकेकोहे पार्क रेसवे में आयोजित की गई थी जिसमें 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
हैरिस के छोटे बेटे टिम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि, लेस के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वह ट्रैक पर दौड़ सके और पिछले इवेंट में जीती गई ट्रॉफी के लिए कंपीटिशन कर सकें। क्योंकि इवेंट में जीती गई ट्रॉफी के लिए कंपीटिशन करने में सक्षम होना बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने आगे कहा, लेस अभी भी कंपीटिशन कर रहे हैं और आगे भी वह इसे जारी रखेगें।
अभी भी कंपीटिशन करना चाहते हैं हैरिस
हैरिस यहीं नहीं रुके हैं उनका इरादा इस साल होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेना है फिलहाल वह 44वें क्लासिक फेस्टिवल का भी इंतजार कर रहे हैं जो फरवरी 2024 में फील्डिंग में नए मैनफील्ड सर्किट क्रिस एमोन में आयोजित किया जाएगा।