National Creators Award : 8 मार्च, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के विजेताओं को सम्मानित किया। कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स समेत तमाम लोगों के साथ पीएम मोदी इस दौरान हंसी मजाक और बातचीत करते दिखाई दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपना एक किस्सा भी सुनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्म और वैदिक एस्ट्रोलॉजी के लिए अरिदमन को Best Micro Creator अवार्ड सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके बाद आपका क्या प्लान है? पीएम मोदी ने कहा कि अभी सभी लोग लाइन लगाकर आपके आगे हाथ दिखाने खड़े हो जायेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपना एक किस्सा आप लोगों को सुनाना चाहता हूं। पहले जब मैं ट्रेन में सफर करता था तो आरक्षण और कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती थी। मैं ऐसे ही ट्रेन में चला जाता था और मौका पाते ही लोगों के हाथ देखना शुरू कर देता है।
PM @narendramodi presents the Best Micro Creator Award to Aridaman at the first-ever #NationalCreatorsAward at Bharat Mandapam, New Delhi pic.twitter.com/ryBozBLe3Y
---विज्ञापन---— DD News (@DDNewslive) March 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ देर बाद ही लोग सीट छोड़कर मुझे बैठने के लिए कहते थे और मुझे सीट मिल जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह किस्सा तब सुनाया जब वह अरिदमन को सम्मानित कर रहे थे।
देखिए वीडियो
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Micro Creator award to Aridaman at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/ihmwkqmAzs
— ANI (@ANI) March 8, 2024
कौन हैं अरिदमन?
अरिदमन वैदिक ज्योतिष और प्राचीन भारतीय के जानकार हैं। वह ज्योतिष, अध्यात्म और जीवन जीने की कला के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं। इंस्टाग्राम पर वह कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। अरिदमन के पास गाएं भी हैं, जिनका महत्व भी वह अपने वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए बताते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : दुकान के बाहर खड़ी 72 साल की महिला हवा में लटकी, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी
किसे किसे मिला सम्मान?
बता दें कि जया किशोरी, मैथली ठाकुर और गौरव चौधरी समेत कविताज किचन और आरजे रौनक समेत 23 लोगों को सम्मानित किया गया। क्रिएटर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी हंसी मजाक करते भी दिखाई दिए।