Dancer Viral Video : मुंबई के रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर डांस के अश्लील वीडियो बनाकर शेयर करना एक डांसर को महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर करने वाली एक डांसर को RPF ने ना सिर्फ पकड़ लिया बल्कि उससे मांफी भी मंगवाई। स्टेशन, ट्रेन में अश्लील डांस करने वाली लड़की का अब माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है।
मनीषा डांसर नाम की लड़की सार्वजानिक जगहों पर जाकर अश्लील डांस के वीडियो रिकॉर्ड करती है। उसके वीडियो पर कई बार विवाद हो चुका है। हालांकि शायद ही उसे कभी अपने वीडियो के विवाद के चलते पुलिस स्टेशन जाना पड़ा हो। पिछले दिनों वह मुंबई गई थी। मुंबई में उसने मरीन ड्राइव पर डांस किया, फिर वह ट्रेन में डांस करती दिखी और अंत में CSTM स्टेशन पर भी भोजपुरी गाने पर डांस की थी। वीडियो देखने के बाद लोग भड़क गए और इस कर कार्रवाई की मांग की थी।
अब माफी मांगती दिखी मनीषा डांसर
अब उसका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह RPF के जवानों के साथ खड़ी है और अपने कर्मों की माफी मांग रही है। मनीषा का कहना है कि उसने रेलवे स्टेशन पर डांस किया था, जो गलत है। वह अब कभी ऐसा नहीं करेगी। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि मैं लोगों से भी अपील कर रही हूं कि रेलवे स्टेशन पर डांस ना करें।
---विज्ञापन---Then ~ Now
Thanks @grpmumbai @drmmumbaicr @RailMinIndia for taking an effort to put an END to this Nuisance inside #MumbaiLocal trains.
Along with apology & stiff penalty should also have been imposed to act as a detterent.
(वाह,सोशल मीडिया में काम करती हूं) https://t.co/nJCdZRrgtm pic.twitter.com/8YiAoRpLtx
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) July 10, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वीडियो में माफी मांगने से ज्यादा ऐसा लग रहा है कि वह खुद को प्रमोट कर रही है और पुलिसवाले उसकी सुरक्षा में खड़े हैं। इस लड़की ने खूब ड्रामा किया है और इसकी खूब शिकायतें थीं लेकिन अब जाकर मुंबई में कार्रवाई हुई है। अच्छी बात है, कहीं भी हो लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो वायरल, ऐसा रोज होता है: बच्चों ने खोली पोल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कैसे इन लोगों को सार्वजनिक जगह पर कुछ भी करने की छूट मिल जाती है, कोई इन्हें कुछ कहता क्यों नहीं है? उधर एक लड़की ने माफी मांगी थी और फिर वह इसी तरह के वीडियो बना रही है। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह के लोगों को इसी से पॉपुलैरिटी मिलती है, इसीलिए वो और करते हैं लेकिन अब उन्हें सबक सिखाये जाने की जरूरत है।