MP Weather: फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 34 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। जबकि कई जिलों में तो तापमान 36 डिग्री के आसपास रहा। जिससे यहां रात में गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम इसी तरह का रहेगा।
फरवरी में बढ़ी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश में तेज गर्मी शुरू हो जाएगी। जबकि मार्च के पहले हफ्ते में ही लू चलने जैसे आसार बनेंगे। राजगढ़, सिवनी और नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा गर्मी रही। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम में इसी तरह से उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। लेकिन मार्च में दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।
तेजी से बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे तापमान बढ़ेगा और गर्मी शुरू हो जाएगी। फिलहाल हर जिले के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। जबकि राजगढ़ जिले में तो तापमान 37 डिग्री के पास पहुंच गया, इसके अलावा सिवनी, खरगोन, खंडवा, रतलाम जिलों में तापमान 34 डिग्री के आसपास रहा।
ठंड का दौर खत्म
मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में ठंड का दौर पूरी तरह से खत्म हो गया है। हालांकि सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास जरूर होता है, लेकिन अब गर्म कपड़ों को पहनने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के आखिरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। मार्च से गर्मी का असर तेज हो जाएगा। जिसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा।