Drone Viral Video: दुनिया में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अब तो ड्रोन से सामान डिलीवरी की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन हर काम के लिए ड्रोन भी अलग अलग होते हैं। अगर आप सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ड्रोन से सामान डिलीवरी करने की कोशिश करेंगे तो इसका आपको नुकसान जरूर होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार मस्ती मजाक कर रहा है। तभी उनके दिमाग में पता नहीं क्या सूझा, ड्रोन में एक ‘बन्दर’ को बांध कर उड़ा दिया। वीडियो में दो बच्चे और उनके पिता दिखाई दे रहे हैं, वहीं बच्चों की मां वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। बच्चों के पिता ने खिलौने वाले बंदर को ड्रोन में बांध दिया।
ड्रोन में बंदर को बांधने के बाद उसे हवा में उड़ा दिया। यह देखकर लोग बड़े उत्साहित थे लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ कि बच्चों की चीख निकल गई। दरअसल कुछ ऊंचाई पर जाने के बाद खिलौना बंदर ड्रोन से छूट गया और जमीन पर गिर पड़ा। यह देखते ही बच्चे चिल्ला पड़े। हालांकि ड्रोन का क्या हाल हुआ,यह पता नहीं चला।
this is kinda messed up 😐 pic.twitter.com/bkhnXItsEh
---विज्ञापन---— internet hall of fame (@InternetH0F) February 5, 2024
दरअसल बच्चों का खिलौना दूर किसी और घर में जा गिरा। इससे बच्चे निराश हो गए और वीडियो चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि इससे बच्चों को कष्ट पहुंचाया गया और कुछ नहीं। एक अन्य ने लिखा बच्चे अपने पिता की करामात को कभी नहीं भूल पाएंगे।
एक ने लिखा कि यह देखकर मैं दुखी हूं कि बच्चों का खिलौना ऊपर से गिराकर वे खुश हैं। एक ने लिखा कि मुझे यही नहीं समझ आ रहा है कि पिता ने बच्चों के साथ ऐसा क्यों किया? एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये बच्चों को परेशान कर देने वाला दृश्य है। अधिकतर बच्चे खिलौने को अपना जीवंत साथी मानते हैं। उनके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
बता दें कि इस वीडियो को @InternetH0F नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों के साथ इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए।
यह भी पढे़ं : बनारस में आंटी ने दिखाई ‘भारत की खूबसूरती’, रोने लगी विदेशी महिला; वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि पाकिस्तान भी ड्रग्स और हथियारों की सप्प्लाई करने के लिए ड्रोन का सहारा लेता है। पाकिस्तान पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जैसे बॉर्डर वाले इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल से तस्करी करवाता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिस और BSF के जवानों ने ऐसे ड्रोन को गिराया, सामानों को कब्जे में लेकर जांच की। वहीं हिमाचल प्रदेश में ड्रोन का सकारात्मक इस्तेमाल किए जाने की शुरुआत हुई है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल में अब मेडिकल स्टोर और अस्पतालों तक ड्रोन के माध्यम से भी दवाओं की सप्लाई की जाएगी।