---विज्ञापन---

बनारस में आंटी ने दिखाई ‘भारत की खूबसूरती’, रोने लगी विदेशी महिला; वायरल हो रहा वीडियो

Foreigners In Varanasi : बनारस में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं, एक विदेशी महिला का सामना जब एक भारतीय आंटी से हुआ तो व्यवहार देखकर वह रोने लगी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 5, 2024 14:03
Share :
Viral Video Varansi
बनारस में आंटी ने लूट लिया विदेशी छोरी का दिल

Foreigners In Varanasi : भारतीय संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है। यहां के लोगों का व्यवहार, बातचीत और अपनापन देखकर विदेशी भी तारीफ करते हैं। बनारस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां घूमने पहुंची एक विदेशी महिला का सामना जब आंटी से हुआ तो वह रोने लगी। वह इतना भावुक हो गई कि आंटी ने उसे गले लगाकर चुप कराया। आगे पढ़िए कि आखिर ऐसा क्या हुआ था?

बनारस में कई विदेशी घूमने पहुंचते हैं। कई विदेशी तो बनारस और भारत से इतने प्रभावित हुए कि वह यहीं आकर बस गए। कई विदेशी तो सब कुछ छोड़कर बनारस में बस गए हैं और भक्ति में लीन हो गए हैं। ऐसे ही एक विदेशी महिला बनारस पहुंची और एक होटल खाना खाने के दौरान एक भारतीय परिवार से उसका संपर्क हुआ।

---विज्ञापन---

भारतीय परिवार में एक आंटी भी शामिल थी, दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई। इसी बीच विदेशी महिला ने आंटी के बाली (एअररिंग्स) की तारीफ कर दी। फिर क्या था, आंटी ने तुरंत अपनी बाली निकली और विदेशी महिला को गिफ्ट कर दिया। यह गिफ्ट पाकर येविदेशी महिला भावुक हो गई।

---विज्ञापन---

आंटी का अपनापन और पहली मुलाकात में बिना कुछ सोचे समझे कान की बाली दे देना, विदेशी महिला को चौकाने वाला व्यवहार लगा। उसे यकीन नहीं हुआ कि भारतीय लोग ऐसा कर सकते हैं। यह सोचकर महिला भावुक हो गई। इसके बाद आंटी ने उसे गले लगाकर चुप कराया। Youtube पर इस वीडियो को @ghumakkadlaali नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘कौड़ियों के भाव में बने स्टूडियो’ में युवक ने दी ऐसी परफार्मेंस, मुरीद हुए अरबपति हर्ष गोयनका

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि यही हमारी भारतीयों की सबसे बड़ी खूबसूरती है, चाहे किसी भी धर्म संप्रदाय के सबको बराबर आदर सम्मान देते हैं। एक ने लिखा कि आंटी को तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने देश की इज्जत को बचा लिया। एक ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत जैसे लोग पूरी दुनिया में कहीं नहीं हैं। एक ने लिखा कि भारतीय लोग पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं, इसीलिए तो हम वसुधैव कुटुम्बकम् कहते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 05, 2024 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें