---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

खतरनाक बातचीत के लिए इमोजी का इस्तेमाल कर रहे बच्चे, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

बच्चे मोबाइल चैट में इमोजी का इस्तेमाल कर खतरनाक विषयों पर बातचीत कर सकते हैं। जानिए इन इमोजी के छिपे अर्थ और अपने बच्चों को ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रखने के उपाय क्या हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 30, 2025 21:24

अगर आप बच्चों द्वारा मोबाइल पर हो रही चैट को नहीं समझ पा रहे हैं या वे किसी कोड भाषा अथवा इमोजी का इस्तेमाल करके बातचीत कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बच्चे नशीली दवाओं, हिंसा और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में बातचीत करने के लिए इमोजी का उपयोग कर रहे हैं।

फॉर वर्किंग पेरेंट्स के संस्थापक अमित कली माता-पिता को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की बातचीत को समझना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता और हर कोई इसे पढ़ भी नहीं पाता।

---विज्ञापन---

अमित कली ने शेयर किया चार्ट

अमित कली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “किसने सोचा होगा कि इमोजी के इतने भयावह अर्थ हो सकते हैं? युवा इन्हें अलग-अलग संदर्भों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।” उन्होंने कई तरह के इमोजी और उनके छिपे हुए अर्थों के बारे में जानकारी दी, जिनके बारे में माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों को पता होना चाहिए।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Kalley. Founder @ For Working Parents. (@forworkingparents)

‘इसे नजरअंदाज करता खतरनाक’

उन्होंने लिखा कि अनियंत्रित इंटरनेट बच्चों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। यह मुद्दा इतना गंभीर है कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नेटफ्लिक्स की सीरीज “किशोरावस्था” ने भी इसे मुख्यधारा में लाने का काम किया है। अब समय आ गया है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में एकजुट हों। माता-पिता को चाहिए कि वे इन खतरों के बारे में पढ़ें और अपने बच्चों को ऑनलाइन सभी खतरों से सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाएं।

इसके साथ ही अमित कैली ने इंस्टाग्राम पर एक चार्ट साझा किया है, जिसमें विभिन्न इमोजी और उनके छिपे हुए अर्थ समझाए गए हैं। कुछ इमोजी के अर्थ तो बेहद चौंकाने वाले हैं। उदाहरण के लिए बंदूक और चाकू इमोजी हथियारों की ओर संकेत करते हैं।आंखों पर X के साथ स्माइली चेहरा मौत या हत्या का प्रतीक है।


अमित कैली ने चेतावनी देते हुए माता-पिता को आगाह किया कि तालिका में सभी इमोजी शामिल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इसमें इंसेल (Incel) और महिला विरोधी संदर्भों से जुड़े इमोजी भी जोड़े हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता को इस विषय को गंभीरता से समझने और बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 30, 2025 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें