उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यूपी पुलिस का एक सिपाही, एक शख्स को थप्पड़ मारते दिखाई दिया था। दरअसल यह थप्पड़ कांड CCTC कैमरे में कैद हो गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला एसपी तक पहुंचा तो थप्पड़ कांड के पीछे एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई।
क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर जब सिपाही का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कार्रवाई की मांग की। मामला एसपी तक पहुंचा तो एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिस शख्स को सिपाही ने थप्पड़ मारा था, उसने दावा किया कि थप्पड़ मारने से पहले सिपाही ने कहा कि सपने में मैं तुझे ही देखता हूं, इस वजह से ना मैंने सो पा रहा हूं और ना खा पा रहा हूं।
सिपाही से मार खाने वाले शख्स ने कहा कि इतना कहते हुए सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया। सिपाही का नाम राम विलास चौहान बताया जा रहा है तो थप्पड़ की मार खाने वाले शख्स का नाम आयुष मोदनवाल है। सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस पुलिसकर्मी को देखिए, कैसे एक गरीब दुकानदार को थप्पड़ जड़ रहा है. इनका सारा जुर्म गरीबों पर ही चलता है. मामला यूपी के मिर्जापुर का है. pic.twitter.com/kDuoImUMX9
---विज्ञापन---— Priya singh (@priyarajputlive) January 27, 2024
आयूष के दावे को सुनकर हर कोई हैरान है तो वहीं कुछ लोगों का दावा है कि आरोपी सिपाही की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। एक तरफ इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ थप्पड़ खाने वाले आयूष के दावे को सुनकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं ।
यह भी पढ़ें : NDA के वरिष्ठ नेता ओपी राजभर की सभा में हादसा, मंच टूटने से कई नीचे गिरे; देखिए वीडियो
आयूष ने बताया कि मैं अपनी दुकान पर बैठा था, पुलिस वाला आया और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। बचने के लिए बाहर गया तो वहां भी थप्पड़ जड़ दिया। मैंने कारण पूछा तो कहा कि मैंने उन्हें सपने में जाकर परेशान कर रहा हूं। इतना ही नहीं, पुलिसवाले ने यह भी कहा है कि अगर फिर सपने में आया तो फिर मारूंगा।