MG Windsor crash: सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क चलते गाड़ियों की टक्कर होने के वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इस बार गैराज में आई कार का एक्सीडेंट होने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। चंद सेकंड के इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं। दरअसल, गैराज में खड़ी एक कार अचानक तेज स्पीड में चलती है और फिर सड़क पर आवाजाही कर रहे वाहनों से जा टकराती है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
MG Windsor crash
byu/UseSimilar3989 inCarsIndia---विज्ञापन---
कार के पास आकर रुकती है एक स्कूटी
दरअसल, किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reddit पर ये वीडियो पोस्ट की है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मैंगलोर की है। यहां एक गैराज में MG Windsor वॉशिंग और अन्य काम के लिए आई थी। वीडियो के अनुसार कार के पास स्कूटी सवार एक युवक आकर रुकता है। युवक कार के बैठे किसी शख्स से बात करता हुआ दिख रहा है।
अचानक कार स्पीड में आगे बढ़ी और सड़क पर आवाजाही कर रहे वाहनों से जा भिड़ी
जानकारी के अनुसार अभी कार में बैठा शख्स स्कूटी सवार युवक से बात ही कर रहा था कि अचानक कार तेज गति में आगे बढ़ जाती है। कार ड्राइवर उसे कंट्रोल करने का काफी प्रयास करता है, लेकिन कार रुकती नहीं और कुछ मीटर आगे बढ़ने के बाद सड़क पर आवाजाही कर रहे तेज रफ्तार वाहनों से जा भिड़ती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग कर रहे कमेंट
वायरल वीडियो गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे की है। चंद सेकंड की इस वीडियो में ये कार हादसा कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो पर कमेंट कर हादसे पर दुख जता रहे हैं और ड्राइवर के बारे में पूछ रहे हैं। कुछ घंटों में ही बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 501km की रेंज, 74999 रुपये कीमत, Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च