Men Steal Rs 14 Lakh Cash Breaking BMW Window In Bengaluru: बेंगलुरु में बीएमडब्ल्यू कार का शीशा तोड़कर 13 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की वारदात के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जानकारी के बाद, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। सरजापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 2 आरोपियों ने दिन के उजाले में वारदात को अंजाम दिया। वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो आरोपी कार के पास पहुंचते हैं।
बाइक चला रहा शख्स कार से थोड़ी दूरी पर खड़ा हो जाता है, जबकि पीछे बैठा शख्स कार के पास आकर इधर-उधर देखने लगता है। थोड़ी देर बाद कार के पास मौजूद आरोपी बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार की खिड़की का शीशा तोड़ देता है। फिर अंदर रखा बैठ उठा लेता है। इस दौरान उसका साथी घटनास्थल के पास बाइक पर इंतजार करता दिख रहा है। कार का शीशा तोड़ने के बाद आरोपी अंदर पड़ा बैग उठाता है और वहां से फरार हो जाता है।
बेंगलुरु के अनेकल इलाके की थी कार
शिकायत के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार में बैग रखा गया था, जिसमें 13 लाख रुपये कैश थे। बीएमडब्ल्यू कार बेंगलुरु के अनेकल तालुक के रहने वाले बाबू की बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना के बाद जांच पड़ताल जारी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहना था। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।