TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

इस फेमस ब्रांड के नमकीन के पैकेट में निकला कांच का टुकड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

फेमस ब्रांड के नमकीन के पैकेट में एक व्यक्ति को कांच का टुकड़ा मिला है। इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। आइए इसके बारे में जानते है।

Haldiram
Glass Found in Packet: झारखंड के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके बताया कि उनको फेमस ब्रांड के नमकीन के पैकेट में एक छोटा कांच का टुकड़ा मिला है। व्यक्ति ने बताया कि वह नमकीन खा रहा था तभी उसी अपनी जीभ पर कुछ ठंडी और चुभने वाली चीज महसूस हुई। उस व्यक्ति ने उसे तुरंत बाहर निकाला तो उसे कांच का एक छोटा टुकड़ा दिखाई दिया। इससे व्यक्ति की जीभ पर एक छोटी चोट भी लग गई थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । आइए इसके बारे में जानते हैं।

नमकीन के पैकेट में कांच

इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट को उन्होंने पैकेट की एक तस्वीर के साथ कांच के टुकड़े की एक तस्वीर शेयर की थी। हम रेड‍िट की सोशल मीड‍िया पोस्‍ट की पुष्‍ट‍ि नहीं करते हैं। हालांकि शख्‍स ने अपनी पोस्‍ट में दावा क‍िया है कि  एक फेमस ब्रांड के नमकीन के पैकेट के अंदर कांच का टुकड़ा मिला है। इस पोस्ट को Reddit पर “@Krrish_069” नाम के यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने पैकेट के बारे में बताते हुए लिखा कि मैं इस पर छपे ग्रामेटिकल मिस्टेक के कारण थोड़ा कंफ्यूज हो गया, लेकिन, साथ ही, यह मुझे काफी वैलिड लगा है। आगे उन्होंने कहा कि वैसे भी, मैंने कंपनी के पास शिकायत दर्ज कराई है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बारे में कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन लोगों को ऐसी चीजों के बारे में 100 प्रतिशत जागरूक होना चाहिए। यहां हम पोस्ट शेयर कर रहे हैं। https://www.reddit.com/r/india/comments/1gzf6bh/found_this_inside_haldiram_punjabi_tadka_packet/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.news18.com/viral/jharkhand-man-finds-tiny-glass-piece-in-haldirams-punjabi-tadka-shares-pic-felt-cold-stingy-9134638.html&rdt=34603

पोस्ट पर आए कई कमेंट  

इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करके अपने सुझाव दिए हैं। कई लोगों ने  कहा कि व्यक्ति को इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए। एक व्यक्ति ने दावा करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले मुझे भी ऐसा ही अनुभव हुआ था। एक अन्य यूजर ने कहा कि आपको उपभोक्ता फोरम में रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने स्थिति का मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह 10 प्रतिशत अतिरिक्त है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यही तो क्रंच है। यह भी पढ़ें- शख्स को बार-बार आती थी छींक, 20 साल बाद निकली अजीब चीज; डॉक्टर भी चौंक गए


Topics:

---विज्ञापन---