---विज्ञापन---

बीमार पत्नी को अनजाने में दे दी मौत, 50 किमी दूर ठेले पर ढोया, सांस टूटी तो रोया

Mau News : मऊ में मजबूर पति अंधविश्वास के झांसे में आकर बीमार पत्नी को अस्पताल से निकालकर तांत्रिक के पास ले पहुंचा। 50 किमी ठेला चलने के बाद तांत्रिक के पास पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने दरियादिली दिखाई।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 25, 2024 12:16
Share :

Mau News : अंधविश्वास और समाज में व्याप्त कुरीतियों की वजह से किस कदर लोगों की जान चली जाती है, इसका एक ताजा उदहारण सामने आया है। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बावजूद, झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र जैसी प्रथाओं में विश्वास करने के कारण एक मजबूर शख्स की पत्नी की मौत हो गई है। चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सामने आया है।

मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने पत्नी का इलाज चिकित्सालय में करवा रहा था। अपनी पत्नी की बीमारी से परेशान व्यक्ति को किसी ने झाड़ फूंक कराने की सलाह दी। परेशान पति ने तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक करने वाली एक महिला से फोन पर बात की। महिला तांत्रिक ने पत्नी को ठीक करने का आश्वासन दिया।

---विज्ञापन---

50 किमी तक चलाया ठेला, नहीं बची पत्नी

अन्धविश्वास में पढ़कर पति अपनी बीमार पत्नी को ठेला ट्राली पर लादकर घोसी से 50 किमी दूर बलिया जिले के नगर क्षेत्र में पहुंच गया। इसके बाद महिला तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र शुरू किया जो देर रात तक चलता रहा लेकिन कुछ काम नहीं आया, देर रात उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला तांत्रिक ने पल्ला झाड़ते हुए लाश को ले जाने के लिए कह दिया।

पुलिस ने की मदद, हुआ अंतिम संस्कार

मजबूर और गरीब पति को कोई सहारा नहीं मिला तो वह उसे ठेले पर ही रख कर रात में ही घोसी के दादनपुर के लिए निकल पड़ा। जब वह मऊ जिले में पहुंचा तो गश्त कर रही पुलिस की टीम ने उसे रोककर पूछताछ की। पूरी घटना सुनने के बाद इसकी सूचना घोसी के थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी। इसके बाद पुलिस का दिल भी पसीज गया। पुलिस ने मजबूर पति की मदद करने का फैसला किया और आर्थिक मदद करने के साथ उसके पत्नी के दाह संस्कार में मदद की।

यह भी पढ़ें : Watch Video: इस मां का ये वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल, आंसू रोकना होगा मुश्किल

अब एक तरफ जहां विज्ञान, डॉक्टर, दवा, अस्पताल की जगह तांत्रिक पर भरोसा करने के अंजाम की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरह पुलिस की दरियादिली की खूब तारीफ हो रही है। फिलहाल गुलाब चंद की मृतक पत्नी का तो मऊ पुलिस ने दाह संस्कार करा दिया है। अब देखना होगा कि उसे तंत्र मंत्र के नाम पर गुलाबचंद को परेशान करने और उसके पत्नी के जान जाने की जिम्मेदार महिला तांत्रिक के खिलाफ पुलिस क्या कदम उठाती है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 25, 2024 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें