Manu Bhaker Mother Meets Neeraj Chopra : ओलंपिक 2024 में देश के लिए दो मेडल लाकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर की मां और और सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुलाकात पेरिस में ही हुई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
वीडियो में मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर नीरज चोपड़ा के हाथों को पड़कर अपने सिर पर रखती दिखाई दे रही हैं और साथ में उनसे कुछ कह रही हैं। एक अन्य वीडियों में मनु भाकर और नीरज चोपड़ा अलग खड़े होकर बात कर रहे है। अब ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कुछ ने मजाक मजाक में यह तक कह दिया कि सुमेधा भाकर अपनी बेटी के लिए नीरज चोपड़ा को सबसे उपयुक्त जीवनसाथी मान रही हैं। वहीं कुछ लोगों को कहना है कि साधारण सी बातचीत का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए।
Neeraj Chopra and Manu Bhaker are talking to each other as if they have a crush on each other. I am getting wild ideas on getting India a couple of future super athletes. pic.twitter.com/KXsTZDGq8y
---विज्ञापन---— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) August 11, 2024
एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा की मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच बातचीत को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और भविष्य में यह दो सुपर एथलीट एक साथ दिखे तो अचंभित नहीं होना चाहिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हम लोगों की एक ही सबसे बड़ी समस्या है कि अगर पुरुष और महिला आपस में बात कर रहे हैं, वो अगर वह करियर से जुड़ी बात भी कर रहे हो तो लोग इसका गलत अर्थ निकालने लगते हैं।
Manu Bhaker’s Mother with Neeraj Chopra. pic.twitter.com/SDWbaWeOG7
— Avinash Aryan (@avinasharyan09) August 11, 2024
एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि नीरज चोपड़ा स्वभाव से थोड़े शर्मीले हैं इसीलिए शायद उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि हमारे देश में लोगों के पास कोई और काम नहीं है, इस तरह की बातें करके इन्हें न जाने क्या हासिल होता है।