---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

ये था दुनिया का सबसे अमीर आदमी! अंबानी और एलन मस्क से कहीं ज्यादा दौलत का मालिक, सेवा में तैनात रहते थे 1200 नौकर

मानसा मूसा की सबसे चर्चित कहानियों में उसकी हज यात्रा का जिक्र जरूर आता है. 1324 में मूसा ने मक्का की यात्रा की थी. कहा जाता है कि मूसा अपनी यात्रा के दौरान जिन रास्तों से गुजरा वहां महंगाई बढ़ गई.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Nov 16, 2025 21:21

Richest Man In History: दुनिया में आज जब सबसे बड़े रईसों में शामिल एलन मस्क और मुकेश अंबानी जैसे अरबपतियों की दौलत की चर्चा होती है. तो लोगों को लगता है कि यही इंसान अब तक के सबसे अमीर हैं. लेकिन इतिहास गवाही देता है कि एक समय ऐसा भी था जब एक राजा की संपत्ति इतनी अधिक थी कि आज के किसी अरबपति के मुकाबले उसे नापना भी मुश्किल पड़ जाए. इस राजा का नाम था मानसा मूसा, जो माली साम्राज्य का सम्राट था. मूसा को इतिहास का सबसे अमीर इंसान कहा जाता है, जिसकी दौलत के आगे आज के अमीरों की दौड़त तिनका भर भी नहीं है.

सोने की खदानों पर बसा साम्राज्य


मानसा मूसा का जन्म 1280 ईस्वी में हुआ था और 1312 में वो माली साम्राज्य के सिंहासन पर बैठा. मूसा के शासन के दौरान माली पश्चिम अफ्रीका का सबसे समृद्ध और शक्तिशाली साम्राज्य बन गया था. यह क्षेत्र आज के माली, सेनेगल, आइवरी कोस्ट और बुर्किना फासो तक फैला हुआ था. मानसा मूसा की दौलत का मुख्य कारण सोना और नमक की खदानें थी, इन्हीं की वजह से इतिहास में माली दुनियाभर में व्यापार के एक प्रमुख केंद्र बन गया था.

---विज्ञापन---

आज के अरबपतियों से करोड़ गुना अधिक दौलत


इतिहासकारों के अनुसार अगर मानसा मूसा की दौलत को आज गिना जाए तो उसकी कुल संपत्ति करीब 400 अरब डॉलर के बराबर होगी है. ये इतना बड़ा नंबर है जो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कुल संपत्ति से भी कहीं ज्यादा है. सम्राट मूसा के पास सोने के भंडार इतने विशाल थे कि उसके व्यापार से पूरे अफ्रीका और अरब देशों की अर्थव्यवस्था तक प्रभावित हो जाती थी.

यह भी पढ़ें: न सब्जी में और न ही थाली में… देश का एक मात्र शहर जहां प्याज है बैन, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

---विज्ञापन---

हज यात्रा में साथ लेकर गया 18 टन सोना


मानसा मूसा की सबसे चर्चित कहानियों में उसकी हज यात्रा का जिक्र जरूर आता है. 1324 में मूसा ने मक्का की यात्रा की थी. कहा जाता है कि मूसा अपनी यात्रा के दौरान जिन रास्तों से गुजरा वहां महंगाई बढ़ गई. बताया जाता है कि उसके काफिले में 100 ऊंट थे. जिन पर लगभग 18 टन सोना लदा हुआ था. साथ में 12000 नौकर और काफिले में करीब 60000 लोग शामिल थे. इतिहासकार लूसी दुरान के अनुसार, मानसा मूसा सिर्फ अमीर ही नहीं था. बल्कि बेहद दयालु सम्राट भी था. उसके शासनकाल में टिंबकटू जैसी नगरी ज्ञान और इस्लामी शिक्षा का केंद्र बन गई थी.

First published on: Nov 16, 2025 09:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.