---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘स्लम की राजकुमारी’ मलीशा खारवा कौन? झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली कैसे बनीं रैंप सेंसेशन

Mlisha Kharwa Inspiring Journey: मुंबई की झुग्गियों में जन्मी मलीशा खारवा आज फैशन इंडस्ट्री की चमकती स्टार हैं। 'स्लम की राजकुमारी' कही जाने वाली मलीशा की संघर्ष भरी कहानी जानें, जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी मॉडलिंग की दुनिया में बनाई अपनी पहचान।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 4, 2025 13:24
Maleesha Kharwa
Maleesha Kharwa

Mlisha Kharwa Inspiring Journey: ये तो हमने कई बार सुना है कि किसी की भी किस्मत पलटते देर नहीं लगती। पहले महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा का उदाहरण सामने था। अब 17 साल की मलीशा खारवा का उदाहरण है। ये कहानी सिर्फ एक साधारण मॉडल की नहीं है बल्कि उसकी है जिसने विपरीत परिस्थितियों में सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं। जहां कई मॉडल्स को मॉल जैसी शानदार जगहों पर खोजा जाता है, वहीं मलीशा मुंबई की झुग्गियों में एक छोटे से टेंट में से लाइमलाइट में आई है। आइए आज जानते हैं मलीशा के बारे में सब कुछ…

कौन हैं मलीशा?

मुंबई की झुग्गियों में जन्मी और पली-बढ़ी मलीशा 17 साल की वो लड़की है जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मुश्किलों में जीवन जीने वाली मलीशा ने हमेशा से एक मॉडल बनने का सपना देखा था, और चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ती रहीं। उसका सपना मॉडल बनने का था, और चाहे वह कहीं से भी आई हो, उसने इसे पूरा करने का दृढ़ निश्चय किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शॉकिंग! तीसरे विश्व युद्ध से लेकर दुनिया के अंत तक, बाबा वेंगा की 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां

कैसे चमकी किस्मत

मलीशा की किस्मत उस समय चमकी जब एक फोटोग्राफर की नजर उन पर पड़ी। उसने उस लड़की की क्षमता को पहचाना और उसे मॉडलिंग शुरू करने के लिए आमंत्रित किया। मलीशा का सपना सच होने में ज़्यादा समय नहीं लगा। वह पत्रिकाओं में दिखने लगी, कई बड़े लक्जरी ब्रांडों के साथ काम करने लगी और अपनी अविश्वसनीय यात्रा से हजारों लोगों को प्रेरित करने लगी।

---विज्ञापन---

झुग्गियों में रहने वाली मलीशा ने खरीदा घर

वो लड़की जिसने झुग्गियों बचपन बिताया जहां पर न तो बिजली थी और न पीने के लिए पानी की सुविधा। आज अपने परिवार के साथ एक आलीशान घर में रहती हैं। वह उन्हें एक बेहतर जीवन देना चाहती थी, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले संघर्षों से दूर। आज, मलीशा खारवा, जिन्हें “स्लम की राजकुमारी” के नाम से जाना जाता है, फैशन के इतिहास को फिर से लिख रही हैं। वह न केवल एक सफल मॉडल हैं, बल्कि दुनिया भर के कई लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं।

यह भी पढ़ें: शॉकिंग! 10 मिनट में मिलीं 111 लड़कियां, डेटिंग ऐप पर शख्स की बल्ले-बल्ले

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 04, 2025 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें