Maharashtra Minister Girish Mahajan Viral Video : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गिरीश महाजन ग्रामीण विकास मंत्री हैं लेकिन जब वह एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे तो उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। एक तो उन्हें कीचड़ वाली सड़क पर बाइक से सफर करना पड़ा तो वहीं मंत्री जी को देखते ही बच्चों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया लेकिन मंत्री जी ने सांस तक नहीं ली।
गिरीश महाजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कीचड़ और गड्ढों वाली सड़क पर दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे हैं और पीछे से कुछ युवक चिल्ला रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 13 सितंबर को तब रिकॉर्ड किया गया, जब मंत्री जी अपने निर्वाचन क्षेत्र के लेहा टांडा गांव गए थे। मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीण खराब सड़क की शिकायत करना चाहते थे लेकिन मंत्री ना तो रुके और ना ही कोई जवाब दिया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री जिस बाइक पर बैठे थे, वह भी कीचड़ में गिरते-गिरते बची। इसी बीच वहां कई बच्चे और ग्रामीण एकत्रित थे जो मंत्री से सड़क को लेकर सवाल पूछना चाहते थे लेकिन मंत्री जी उनकी कोई बात नहीं सुनी। सुनते भी कैसे, इतना कीचड़ था कि रुकते तो कपड़े और जूते गंदे हो जाते।
During his visit to own village in Jamner taluka, #bjp R. D. Minister Girish Mahajan was questioned by the youth about the poor condition of roads, despite being elected for 30 years. Instead of addressing the issue, the minister left abruptly, @AamAadmiParty pic.twitter.com/GvTeeNN6bA
---विज्ञापन---— Pramodbhai Mahajan (@PramodMahajanMP) September 14, 2024
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे ही जनप्रतिनिधियों को जमीन पर लाना चाहिए, तभी वह लोगों की समस्या सुनेंगे। एक ने लिखा कि मंत्री जी के अंदर शर्म और जिम्मेदारी है तो आदेश जारी करें कि इस तरह की सड़कें अगर मिलीं तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। एक अन्य ने लिखा कि ग्रामीण विकास मंत्री जी, जिम्मेदार इंसान हो तो अपनी विफलता देखकर इस्तीफा दे दो।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य, खुद शेयर की खुशी
वहीं वीडियो वायरल होने पर जलगांव में जामनेर के विधायक गिरीश महाजन ने कहा, “मुझे एक शोक संतप्त परिवार से मिलना था और चूंकि मेरी कार नहीं जा सकती थी, इसलिए मैं बाइक से गया। लोग मुझे जलभराव वाली सड़क का वह हिस्सा भी दिखाना चाहते थे। उस हिस्से पर चलते हुए मैंने बाइक सवार से बस इतना कहा कि वह दोपहिया वाहन की गति बढ़ाए, लेकिन विपक्ष के लोगों ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया।”