Self Defence Sandals: उत्तर प्रदेश के दो छात्रों ने कमाल कर दिया है। दोनों छात्रों ने मिलकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तमाम सुविधाओं से लैस एक चप्पल बनाया है। दिखने में तो यह एक आम चप्पल की तरह है लेकिन इस चप्पल कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस चप्पल की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। आइये जानते हैं कि आखिर कैसे ये चप्पल महिलाओं की सुरक्षा के लिए मददगार साबित होने वाला है।
महाराजगंज एक अमृत तिवारी और कोमल जायसवाल आरपीआईसी स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों ने मिलकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस चप्पल को डिजाइन किया है। खास बात ये है कि इस चप्पल में अंगूठे के पास एक छिपा हुआ बटन है जिसे ऑन करते ही तुरंत लोकेशन भेजा जा सकता है और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनी और भेजी जा सकती है।
चप्पल को बनाने अमृत तिवारी ने बताया कि इसके लिए हमने एक एप्लिकेशन बनाया है जो चप्पल में मौजूद टेक्नोलॉजी को स्मार्टफोन से कनेक्ट करता है। इसके जरिए इसे पहनने वाला शख्स किसी भी मुश्किल या खतरनाक स्थिति में दूसरों को अलर्ट भेज सकता है। इसके साथ ही लोकेशन भेजने के अलावा ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। अमृत का कहना है कि अब वह इस चप्पल में कैमरा लगाने पर भी विचार कर रहे हैं, जिससे विजुअल रिकॉर्ड करने में भी मदद मिलेगी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : अमेरिकन मेम को कैसे भा गया बिहार का लड़का? बना लाया दुल्हन, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी
वहीं कोमल जयसवाल ने कहा कि एक चप्पल ऐसा भी है, जिसमें बिजली पैदा करने की क्षमता है। इसके जरिए किसी भी हमला करने वाले को झटका दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस चप्पल की कीमत 2500 रुपये प्रति जोड़ी है। यह इस तरह डिजाइन किया गया है, जिसे हर उम्र की महिला पहन सकती है।
यह भी पढ़ें : 5 साल पिता जहां थे Watchman, बेटे ने उसी लग्जरी होटल में कराया डिनर, वायरल हुआ पोस्ट
सबसे खास बात ये है कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से भी दिलचस्पी दिखाई गई है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा इस चप्पल के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसके बाद इस चप्पल को लेकर लोगों में उत्सुकता है।