---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

महाकुंभ में 3 महंगे फोन चोरी होने पर ट्रोल हुई युवती, लोग बोले-रील बनानी थी क्या?

Maha Kumbh : महाकुंभ में गई एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रही है कि कैसे महाकुंभ में उसका दो आईफोन और एक सैमसंग का फोन चोरी हो गया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 1, 2025 15:08

Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। यह एक धार्मिक आयोजन है और आस्था की वजह से लोग संगम स्नान करने के लिए जा रहे हैं। कई मामलों को लेकर महाकुंभ विवादों में है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चौंकाने वाले दावे कर रही है। महिला बता रही है कि कैसे उसके दो आईफोन और सैमसंग का मोबाइल चोरी हो गया।

वीडियो में महिला बता रही है कि वह प्रयागराज अपने दोस्तों के साथ पहुंची थी। गाड़ी पार्क करने के बाद लगभग 15 किमी तक उसे पैदल चलना पड़ा था। संगम के पास बहुत भीड़ थी। हम लोग परेशान हो गए थे। वहां धक्का मुक्की हो रही थी। मैं अपना पर्स लेकर गई थी और उसने अपने हाथों से पकड़ रहा था। ऐसा इसलिए किया था ताकि मेरा पर्स कोई छीन कर ना ले जाये।

---विज्ञापन---

महिला ने बताया कि कब उसका पर्स किसी ने किनारे से काट लिया और दो आईफोन और सैमसंग का फोन निकाल लिया, पता ही नहीं चला। ये सब महाकुंभ में हो रहा है। यह वीडियो बनाने का मकसद यही है कि आप महाकुंभ सुरक्षित तरीके से जाएं ताकि आपके साथ कोई घटना ना हो।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Mini Trivedi (@minitrivedi26)


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा डुबकी लगाए ना लगाए रील जरूर बनाएगा। एक अन्य ने लिखा कि पगली हमें क्यों बता रही है थाने में रिपोर्ट करो ना! एक ने लिखा कि बहन आपने फोन चोरी होने की कंप्लेंट करी होगी ना, कृपया कंप्लेंट कॉपी अपलोड करें।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh में अघोरी को दिल दे बैठी रशियन गर्ल, शादी रचाकर बोलीं-अब यही बसूंगी

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि करोड़ों की भीड़ में कुछ लोग होते ही हैं, भीड़ का फायदा उठाने वाले..!! सावधान रहें। एक अन्य ने लिखा कि कुछ भी गलत हो तो पुलिस बुलाई जाती है। आप तो रील बना रही हो. एक अन्य ने लिखा कि इतनी भीड़ में यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा खुद करनी चाहिए।

First published on: Feb 01, 2025 02:56 PM

संबंधित खबरें