---विज्ञापन---

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का डांस देखा क्या? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Monsalisa AI Dance Viral Video : क्या मोनालिसा ने बॉलीवुड गाने पर डांस का वीडियो रिकॉर्ड करवाया है? क्या मोनालिसा ने वेस्टर्न ड्रेस पहनकर ग्लैमरस अंदाज दिखाया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 2, 2025 15:51
Share :

Monsalisa AI Dance Viral Video : महाकुंभ पहुंचे कई लोग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इनमें एक नाम मोनालिसा का भी है। मोनालिसा मध्य प्रदेश से महाकुंभ में मालाएं बेचने के लिए परिवार के साथ पहुंची थीं लेकिन जब वहां लोगों की नजर मोनालिसा पर पड़ी तो उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद मोनालिसा वायरल हो गई हैं। अब उन्हें फिल्म में काम करने का मौका भी मिल गया है। क्या फिल्म में काम करने से पहले मोनालिसा का कोई वीडियो शूट किया गया है, जिसमें वह डांस करती दिखाई दे रही हैं?

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एकदम मोनालिसा जैसी शक्ल वाली लड़की फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। वीडियो में लड़की वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई दिखाई दे रही है। @ni8.out9 अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए हैं। वीडियो को मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि महाकुंभ की वायरल सनसनी मोनालिसा लुकअलाइक का ग्लैमरस डांस! मोनालिसा, जो महाकुंभ 2025 में अपनी सादगी और खूबसूरती से वायरल हुई थीं, अब वह एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रही हैं। लाल मॉडर्न ड्रेस में, नदी के किनारे “शरारा शरारा” गाने पर डांस करती हुई मोनालिसा ने अपना ग्लैमरस अंदाज पेश किया। उनकी कातिलाना अदाएं और परफेक्ट मूव्स देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Durgesh Parjapti (@modi_ji_prajapati_9644)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ni8.out9⭐Star (@ni8.out9)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ni8.out9⭐Star (@ni8.out9)

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की मोनालिसा नहीं हैं। यह एक डीपफेक वीडियो है, जिसे मोनालिसा के चेहरे का उपयोग करके बनाया है। मोनालिसा के नाम पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : यात्रियों से भरी Mahakumbh Special Train छोड़कर क्यों चला गया लोको पायलट?

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि AI भी कमाल का है। चेहरा तो लगा दिया लेकिन टैटू हटाना भूल गया। एक ने लिखा कि वीडियो को अच्छे से एडिट करने की कोशिश की गई है लेकिन सभी को पता है कि मोनालिसा अभी इतनी ग्लैमरस नहीं हुई है। इस वीडियो पर भरोसा करना ही अपने आप में एक धोखा है। एक अन्य ने लिखा कि आपके पास AI है तो इसका मतलब ये है कि आप किसी की कोई भी वीडियो बनाओगे? तुम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 02, 2025 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें