Mahakumbh Viral Datun Wala Cheat Malaika Arora: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में बहुत से लोग वायरल हो गए हैं। फिर चाहे मोनालिसा हो या फिर चाय वाला। एक और लड़का है जो महाकुंभ से वायरल हो गया है, जी हां, हम बात कर रहे हैं 19 साल के दातुन बेचने वाले लड़के कि जिसका नाम है आकाश यादव। हाल ही में ये वायरल लड़का सोनी टीवी के शो में आया और उसने वहां पर अपनी बाबू-सोना की स्टोरी बताई, जिसे सुन मलाइका अरोड़ा भड़क गईं। आकाश ने मलाइका अरोड़ा से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, रेमो डिसूजा और हर्ष लिंबाचिया समेत सेट पर बैठे सभी लोगों को चूना भी लगा दिया और हजारों रुपये कमा लिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। आइए आप भी देख लीजिए कैसे आकाश ने सभी दिग्गजों को ठगा।
बेरोजगार आकाश को गर्लफ्रेंड ने दिया खास आइडिया
सोनी टीवी के सेट पर आए आकाश यादव ने बताया कि वो बेरोजगार बैठे थे तो पिताजी ने कहा कि मुंबई चले जाओ। मैंने अपनी बाबू को बताया तो वो रोने लगी और बोली की तुम कहीं नहीं जाओगे, महाकुंभ में बिजनेस करो। मैंने कहा कि उसके लिए भी तो पैसे चाहिए होते हैं। लेकिन मेरी बाबू ने मुझे कहा कि तुम दातुन बेचो इसमें कोई पैसे भी नहीं लगेंगे और कमाई भी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Exam Tips: बार-बार भूलने की आदत छुड़ा देगें रामदेव के ये 5 फार्मूले, आजमाकर देखें
पहले ही दिन कमा लिए हजारों रुपये
आकाश ने बताया कि उसने पहले ही रात में मैंने 12 से 13 हजार रुपये के दातुन बेचे। 5 से 6 दिन में मैंने 35-40 हजार रुपये कमा लिए। उन्हीं पैसों से मैंने फोन भी खरीदा और अपने बाबू को दो जोड़ी कपड़े दिलाए, मां को भी साड़ी दिलवाई। उसी देवी की वजह से ही मैं आज हवाई जहाज में बैठा और मुंबई आया।
कोई खड़गे जी को ये वीडियो भेज दो
महाकुंभ में पहुंच मोनालिसा को फिल्म मिल गई
ओर एक ये भाई डांस शो में पहुंच गया है
सब गंगा मईया की कृपा है🙏 pic.twitter.com/Li5AEMzNtO
— ocean jain (@ocjain4) February 17, 2025
मलाइका अरोड़ा क्यों भड़की
आकाश यादव ने बताया कि आज कल के गद्दारी वाले समय में वफादार लड़की मिलना मुश्किल होता है। अब तो लड़कियां लड़कों को चुना लगाती हैं, और उन्हें बर्बाद करती हैं। इस बात पर मलाइका भड़क उठीं और उसने कहा कि तुम खुद गद्दारी करते हो और लड़कियों को गद्दार बोलते हो। मलाइका ने कहा कि लड़कियां ऐसा नहीं करती हैं, लेकिन आकाश ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से ऐसे लड़कों को देखा है जो रातों को रोते हैं कि उनकी बाबू ने उन्हें चूना लगा दिया है।
मलाइका से मिथुन तक को लगाया चूना
आकाश यादव ने सेट पर मलाइका अरोड़ा से लेकर मिथुन चक्रवर्ती और रेमो डिसूजा तक को चूना लगा दिया। दरअसल वो सेट पर बैठे लोगों के लिए दातुन लाया और बोला कि वो महाकुंभ में इंडियन को 10 रुपये का और अंग्रेजों को 100 रुपये का एक दातुन बेचता था। लेकिन आप लोग तो करोड़ों में खेलते हो तो आपके लिए एक दातुन की कीमत 1000 रुपये है। मिथुन ने इस पर तुरंत कहा कि तू तो हमें ही टोपी पहनाकर चूना लगा रहा है।
यह भी पढ़ें: Premanand Maharaj से जानें, कौन से लोग बनते हैं भूत-प्रेत, जिन्हें नहीं मिलती मुक्ति