---विज्ञापन---

कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर फेंका गया पानी, लोग भड़के; क्या बोले DRM?

Lucknow Station Viral Video : लखनऊ रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी रात में सो रहे लोगों पर पानी फेंकते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर DRM का बयान भी सामने आया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 29, 2024 15:12
Share :

Lucknow Station Viral Video : तहजीब के शहर लखनऊ का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कड़कड़ाती ठंड में स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आश्रय लिए लोगों और साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप रहा है कि इस कड़कड़ाती ठंड में सो रहे लोगों पर पानी कौन फेंकता है? वायरल वीडियो पर जब बवाल मचा तो DRM ने भी बयान जारी किया है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि देर रात लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कई लोग सो रहे हैं। ठंड के कारण लोग कंबल ओढ़े हुए हैं। इसी दौरान प्लेटफॉर्म की सफाई करने वाले कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों ने लोगों के पास जाकर उन्हें उठाने और हटाने की जरूरत नहीं समझे बल्कि पानी फेंककर उन्हें भगाने लगे।

---विज्ञापन---

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो रेलवे स्टेशन पर चाय वितरित करने NGO से जुड़े शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सफाई कर्मचारियों की हरकत पर सवाल उठाया और कहा कि कड़कड़ाती ठंड में इस तरह पानी नहीं फेंकना चाहिए था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद DRM का भी बयान सामने आया है।

वीडियो वायरल होने पर आया DRM का बयान

डिविजनल रेलवे मैनेजर का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर लोगों को नहीं सोना चाहिए वो सोने की जगह नहीं है। ट्रेनों का इतंजार करने के लिए वेटिंग रूम बनाए गए हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म पर सफाई करने वाले कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई है।

यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिसवाला बनकर किया कॉल, शख्स ने ऐसे पलट दिया गेम; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हम ही लोग स्टेशन की गंदगी पर सवाल उठाते हैं और प्लेटफॉर्म पर इस तरह सोने वालों पर कार्रवाई पर भी कोसते हैं, सबसे गलत तो हम ही हैं। एक अन्य ने लिखा कि प्लेटफॉर्म को साफ रखना जरूरी है, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था लेकिन हर चीज का एक तरीका होता है। पानी डालकर किसी को उठाना यह किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। एक अन्य ने लिखा कि ठंड में पानी फेंकना ठीक नहीं है, स्टेशन पर इस तरह की हरकतें कर्मचारी खूब करते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 29, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें