Lucknow Lockup Viral Video : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स की पुलिस कस्टडी में मौत की वजह से बवाल हो गया है। पुलिस सवालों के घेरे में हैं और लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि किसी के कहने पर पुलिसकर्मियों ने शख्स की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। अब उस लॉकअप रूम का वीडियो सामने आया है जिसमें शख्स दिख दे रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स थाने के लॉकअप में अन्य आरोपियों के साथ जमीन पर लेटा हुआ था। कुछ ही देर बाद लॉकअप में बंद लोगों को पता चला कि उसकी हालत खराब हो रही है तो अन्य लोग उसकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं। मृतक मोहित पांडे की एक शख्स पीठ भी दबा रहा है जबकि एक अन्य दरवाजे के पास खड़ा है, शायद पुलिस को बुला रहा है।
सीसीटीवी वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जेल में बंद कुछ लोग लॉकअप के गेट से मदद के लिए आवाज लगा रहे हैं। आवाज सुनकर एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचता है और देखकर चला जाता है। बताया जा रहा है कि इसके बाद मोहित पांडे नाम के शख्स की मौत हो गई। अब मोहित की मौत पर लखनऊ में संग्राम शुरू हो गया है।
चिनहट कोतवाली में युवक की कस्टडी डेट का मामला!
---विज्ञापन---लॉकअप में हालत बिगड़ने का #Video आया सामने।#viralvideo #Lucknow https://t.co/Iuh9jIeNx9 pic.twitter.com/arqb6fdQlI
— Himanshu Tripathi (@himansulive) October 27, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस ने मोहित और उसके भाई शोभाराम को बच्चों के बीच लड़ाई के बाद हिरासत में लिया था। पुलिस का कहना है कि शनिवार को मोहित को कोर्ट ले जाया जा रहा था, उसकी तबीयत बिगड़ी। इलाज के लिए उसे तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : क्या सच में ये Delhi Police है? चुनौती देते रहे हुड़दंगी..कुर्सी से टस से मस नहीं हुई पुलिस
वहीं पुलिस की थ्योरी पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। घर वाले पुलिस पर ही सवाल उठा रहे हैं। मोहित के चाचा का कहना है कि एक नेता के इशारे पर मोहित को पुलिस कस्टडी में इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। चाचा का आरोप है कि रातभर मोहित को लॉकअप में बंद करके पुलिस ने पीटा है।