Unnao News : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर अभियान चलाया गया लेकिन गड्ढे हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। महकमा तो पूरी ईमानदारी से गड्ढों को खत्म करने में लगा है लेकिन गड्ढे इतने जिद्दी हैं कि भरे जाने के बाद फिर मुंह खोलकर बैठ जाते हैं और इंतजार करते हैं कि कोई आए, इसमें गिरे, चोटिल हो और मुझे शान्ति मिले। शायद इसीलिए उन्नाव के लोगों ने अब इन ढीठ गड्ढों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
उन्नाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग सड़क के गड्ढों को भरते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने चंदा इकट्ठा किया और फिर गड्ढों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया और गड्ढों के मंसूबों पर पानी फेरने की कोशिश की है। खतरनाक और जानलेवा गड्ढा रात में भरा गया।
प्रशासन और महकमा जब इन गड्ढों को भरने में नाकाम रहा, उन्हें ये गड्ढे दिखाई ही नहीं दिए तब स्थानीय लोग इसके खिलाफ खुद ही खड़े हो गए। जब आम लोग अभियान छेड़ते हैं तो किसी को भी झुका देते हैं, खैर ये तो सिर्फ एक गड्ढा था। अब कुछ लोगों का कहना है कि शायद गड्ढे ने अधिकारियों की जेब गरम कर दी थी, इसीलिए वह इस तरफ देखते ही नहीं थे।
सरकारी महकमे जब कान में तेल डालकर बैठ जाएँ तो जनता क्या ही करे!!! उन्नाव में चंदा करके जानलेवा गड्ढे को भरने में जुटे आम लोग। pic.twitter.com/pPHFJ2JrQR
---विज्ञापन---— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 11, 2024
अब स्थानीय लोगों द्वारा गड्ढा भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गड्ढे को बदनाम ना किया जाए, वो अपना काम ठीक से कर रहा है, ये लोग उसका अस्तित्व खत्म करने पर लगे हैं। एक अन्य ने लिखा कि कोई इनको समझाओ, कहीं इन पर ही केस ना हो जाये कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण क्यों करवाया?
यह भी पढ़ें : IRS, NCB तो कभी IT अफसर बन लड़कियों को फंसाता, अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल करता
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सराहनीय, आखिर अपनी और अपनों की जान भी तो बचानी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अब भाई जान बचानी है तो खुद के पैसों से सड़क बनाना भी शुरू कर दें? एक अन्य ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार अगर काम ना करे तो लोगों को खुद ही आगे आकर काम करना चाहिए? या सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देना चाहिए?