बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकरी लोगों को दी है। इसके बाद से ही लोग आडवाणी को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाल कृष्ण आडवाणी का नाम ट्रेंड कर रहा है। आइये जानते हैं आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर क्या कह रहे हैं सरकार और उनसे जुड़े लोग !
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर लिखा कि देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है। आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है। मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं तथा आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 3, 2024
---विज्ञापन---
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, राजनीतिक एवं वैचारिक प्रतिबद्धता के आदर्श, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने की घोषणा की है जिससे उनके योगदान और… pic.twitter.com/nO4mQDCsAs
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) February 3, 2024
आज हृदय अत्यंत प्रसन्न है। भारत सरकार ने हम सभी के मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और… pic.twitter.com/UFPp2sflOt
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 3, 2024
भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरुष, समर्पण, समन्वय, सिद्धान्त एवं सदाचरण के प्रतीक व हमारे प्रेरणास्रोत, भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को "भारत रत्न" दिये जाने का फैसला स्वागत योग्य एवं अभिनंदनीय है।
आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का… pic.twitter.com/YSqFd4k4kz
— Bhupendra Singh Chaudhary (मोदी का परिवार) (@Bhupendraupbjp) February 3, 2024
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है। आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा(लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, "मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है… निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा(लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान… pic.twitter.com/JNWHSqNjkg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई।
आडवाणी जी आजीवन निःस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित रहे हैं। देश के उप-प्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 3, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा, भारत रत्न से सम्मानित होने की घोषणा पर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई! भारत के विकास और अनुकरणीय संसदीय सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है। जमीनी स्तर से लेकर उपप्रधानमंत्री से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक, राष्ट्र के प्रति उनकी समर्पित सेवा वास्तव में सराहनीय है। विशाल कद वाले नेता के लिए यह एक उचित सम्मान है।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा, आज बेहद खुशी एवं गर्व का दिन है। कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, भारतीय चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत-रत्न” से सम्मानित होने पर सादर प्रणाम सहित शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें :लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और सीखने के अनगिनत अवसर मिले।