TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Flipkart से खरीदे मखाने में मिले जिंदा कीड़े, यूजर ने x पर शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- दुकान जाकर सामान खरीदो

एक शख्स ने Flipkart से ऑनलाइन मखाने खरीदे, जिसमें कीड़े मिले। मखाने में कीड़े देखकर उसका माथा ठनक गया। इसके बाद (@i_siddharthshah) नाम के यूजर ने x एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैंने Flipkart से Farmely प्रीमियर फूल मखाने ऑर्डर किए थे।

एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मखाने खरीदे, जिसमें कीड़े मिले।
Flipkart Online Shopping: बड़े शहरों में लोग समय न होने के कारण छोटी सी छोटी चीजें ऑनलाइन खरीदते हैं। छोटी चीजों से बड़े सामान तक को ऑनलाइन खरीदने में यह सुविधा होती है कि सामान के रेट की बारगेनिंग नहीं करनी पड़ती और प्रोड़क्ट घर तक पहुंच जाता है। ऑनलाइन खरीददारी में कस्टमर को कोई खराब सामान भी मिल सकता है। इसकी संभावना बनी रहती है। कुछ ऐसा ही एक कस्टमर के साथ हुआ है। एक शख्स ने Flipkart से ऑनलाइन मखाने खरीदे, जिसमें कीड़े मिले। मखाने में कीड़े देखकर उसका माथा ठनक गया। इसके बाद (@i_siddharthshah) नाम के यूजर ने x एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैंने Flipkart से Farmely प्रीमियर फूल मखाने ऑर्डर किए थे। जब मैंने पैकेट खोला तो मुझे मखाने के अंदर कीड़े मिले, जिसे देखकर मन खराब हो गया। यही नहीं, इस प्रोडक्टर को रिटर्न करने की कोई पॉलिसी भी नहीं है। सिद्धार्थ नाम के यूजर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे 25 अक्टूबर को शेयर किया गया था। इस पोस्ट को अब तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स ने कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक ने लिखा- दुकान से सामान खरीदें, इसलिए ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहिए। दूसरे ने कहा- कभी भी मखाना ऑनलाइन न खरीदें। यह भी पढ़ें : Viral Video: टाइगर को कुत्ते की तरह चेन से बांधकर सड़क पर घूमता दिखा शख्स, ऑटो पर करने वाला था अटैक  


Topics: