---विज्ञापन---

Viral Video: बेंगलुरु के रिहायशी इलाके में रात में घूमता दिखा तेंदुआ, वन विभागकर्मी ट्रैंक्विलाइजर गन के साथ मौके पर तैनात

Leopard roaming Bengaluru streets: मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) एस.एस. लिंगराज ने कहा कि वायरल वीडियो में तेंदुए को सबसे पहले एक अपार्टमेंट के परिसर में देखा गया था। इसके बाद वह सड़क पर चला गया। विभाग का स्टाफ तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 31, 2023 14:56
Share :
Viral Video: बेंगलुरु के रिहायशी इलाके में रात में घूमता दिखा तेंदुआ, वन विभागकर्मी ट्रैंक्विलाइजर गन के साथ मौके पर तैनात

Leopard roaming Bengaluru streets: बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास सिंगसंद्रा इलाके में कथित तौर पर एक तेंदुआ देखा गया। रविवार को एक वीडियो वायरल भी सामने आया, जिसमें तेंदुआ इलाके में घूमता हुआ देखाई दिया। फुटेज के अनुसार, तेंदुए को सिंगसंद्रा इलाके में दो आवारा कुत्तों को तेंदुए का पीछा करते हुए देखा गया था। सिंगसंद्रा बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान के करीब है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सिंगसंद्रा इलाके में तीन टीमें तैनात की। वन विभाग के लगभग 30 सदस्यों को ट्रैंक्विलाइजर गन के साथ क्षेत्र में और उसके आसपास तैनात किया गया है।

ट्रैंक्विलाइजर बंदूकों के साथ मौके पर तैनात वन विभागकर्मी

वन विभाग ने कहा कि हमारी टीम पहले से ही इलाके में तैनात है। पिंजरे पहले ही रखे जा चुके हैं। वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट में कर्नाटक के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन सुभाष के. मालखेड़े के हवाले से कहा गया था। हमने बन्नेरघट्टा चिड़ियाघर के डॉक्टर को दवाओं के साथ वहां रहने के लिए कहा है और एहतियात के तौर पर वन अधिकारियों को भी ट्रैंक्विलाइजर बंदूकों के साथ क्षेत्र में तैनात किया गया है। जैसे ही हम तेंदुआ देखेंगे, हम उसे ले जाएंगे और जरूरत पड़ने पर उसे शांत कर देंगे।

टीमें तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) एस.एस. लिंगराज ने कहा कि वायरल वीडियो में तेंदुए को सबसे पहले एक अपार्टमेंट के परिसर में देखा गया था। इसके बाद वह सड़क पर चला गया। विभाग का स्टाफ तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। हम कड़ी नजर रख रहे हैं। हम निगरानी रख रहे हैं। हमने पहले ही सिंगसंद्रा के पास पिंजरे लगा दिए हैं और हमारी टीमें तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि बेंगलुरु के आईटी हब इलेक्ट्रॉनिक सिटी में इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के कार्यालय यहीं पर स्थित हैं।

ये भी पढ़िए: Viral Video: OMG! कार के ऊपर चढ़ गया ऑक्टोपस, बाद में जो किया नहीं होगा आंखों पर भरोसा

वहीं, तेंदुए को देखे जाने के बाद, बेंगलुरु के महेंद्र सिंह ग्लोबल स्कूल ने भी एक अलर्ट नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है। बताया गया कि हमारे ध्यान में आया है कि एक तेंदुए को सिंगसंद्रा क्षेत्र के आसपास देखा गया था, लेकिन अपडेट के अनुसार, वह बहुत दूर चला गया है और इसे जीबी पल्या के पास देखा गया और वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। साथ ही स्कूल ने कहा कि उन्होंने अपने परिसर में सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।

First published on: Oct 31, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें