Leopard Cross road in Borim Video Viral: जरा सोचिए आप सुबह-सुबह घर से किसी काम के लिए निकलते हैं, लेकिन सड़क पर आपको एक बड़ी बिल्ली यानी तेंदुआ मिल जाए तो। दरअसल ऐसा ही कुछ नजारा गोवा के बोरिम में देखने को मिला। बोरिम जंक्शन के पास एक सड़क पर सारी गाड़ियां उस वक्त रुक गईं, जब अचानक से एक तेंदुआ सड़क पर आया और रोड क्रॉस करने लगा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral video of Leopard crossing the road near Borim junction. Details awaited pic.twitter.com/oQgeL2UPz1
— Goemkarponn (@goemkarponnlive) January 5, 2024
---विज्ञापन---
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में तेंदुआ आराम से सड़क क्रॉस करते दिखाई दे रहा है। वहीं, तेंदुआ को देखकर अचानक सभी कार और बस सड़क पर जहां थी वहीं रुक गईं। वीडियो में कोहरा देखकर ऐसा लग रहा है कि घटना सुबह-सुबह की है। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है। यह घटना कब की है और बोरिम में किस जगह की है इस बारे में कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर तेंदुआ! अलीपुर में NH 44 पर मिला तेंदुआ का शव
मोबाइल से बनाया वीडियो
तेंदुआ को सड़क क्रॉस करते देख लोग काफी हैरान रह गए। उन्हीं में से एक व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट होते ही इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
दिल्ली में मिला था मरा हुआ तेंदुआ
बता दें कि कुछ पहले ही राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके अलीपुर में खाटू श्याम मंदिर के पास नेशनल हाईवे (NH) 44 पर एक मरा हुआ तेंदुआ मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को वन विभाग को सौंप दिया है, ताकि वह इस मामले पर आगे की कार्रवाई कर सकें।