Kinnar In Train Viral Video: ट्रेन में अक्सर भिखारी या किन्नर पैसे मांगते दिखाई देते हैं। कई बार यात्री इनसे परेशान होकर शिकायत कर देते हैं और रेलवे पुलिस इन पर कार्रवाई करती है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नरों का एक झुंड ट्रेन में यात्रियों को पीट रहा है। जब रेलवे से इसकी शिकायत की तो जवाब पढ़कर आप माथा पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।
किन्नरों ने की मारपीट
कटिहार-पटना इंटरसिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर शिकायत की गई कि ट्रेन में कुछ किन्नर चढ़ गए हैं और यात्रियों से जबरन पैसे वसूल रहे हैं। जो यात्री पैसे नहीं दे रहा है उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। 24 फरवरी की रात को यह वीडियो शेयर किया गया।
एक दूसरे पर थोपते रहे मामला
25 फरवरी कि सुबह DRM/DNR ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सोनपुर डिवीजन से इस मामले को देखने के लिए कहा। सोनपुर डिवीजन की तरफ से पहले तो मामले को RPF के पास भेजा गया और फिर बाद में कहा गया कि इस ट्रेन का संचालन DNR डिवीजन टीटीई द्वारा किया जाता है। इसलिए आप इस मामले का संज्ञान लें। यह जवाब 25 फरवरी की रात को आया।
यह वीडियो 15713 कटिहार-पटना इंटरसिटी का है। ट्रेन में खगड़िया से किन्नरों का जत्था चढ़ा और यात्रियों से जबरदस्ती पैसा वसूलने लगा। उमेशनगर और एसकमाल के बीच पैसा नहीं देने वाले यात्रियों की इन किन्नरों ने बेहरमी से पिटाई कर दी। यात्रियों की कोई सुध लेने वाला नहीं है, सब रामभरोसे. pic.twitter.com/J1bkX7Bo0m
---विज्ञापन---— आजाद राजीव (@aazadrajeev) February 24, 2024
लगभग 22 घंटे बाद तक रेलवे के अधिकारी सोशल मीडिया पर मामले को एक दूसरे के ऊपर थोपते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
Kindly look into this matter @Rpfecrsee1
— SONPUR DIVISION (@drmsee1) February 25, 2024
लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि ट्रेन में यात्रा करने वालों को टिकट से ज्यादा पैसा किन्नरों को देना पड़ता है, नहीं देने पर बेइज्जती और मार पीट सहनी पड़ती है। एक अन्य ने लिखा कि ट्रेन में किन्नरों का आतंक बिना रेल पुलिस बल को सख्त आदेश दिए बिना नहीं रुक सकता है। कृपया इसको रोकें। एक ने लिखा कि ये रेलवे के लोग एक दूसरे के ऊपर मामला थोपते रहे। इतनी देर में ट्रेन अपने लास्ट स्टॉप पर पहुंच चुकी होगी और किन्नर अपने घर चले गए होंगे।
खगड़िया आरपीएफ ने किन्नरों के द्वारा कटिहार पटना इंटरसिटी में मारपीट के मामले वीडियो जारी किया है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई की है। किन्नरों को कड़ी चेतावनी दिया कि ट्रेन में बिना मतलब न चढ़े। @RailMinIndiapic.twitter.com/XyiSjh0aZA
— Ghanshyam Jha (@Ghanshyamdev3) February 26, 2024
एक अन्य ने लिखा कि कार्रवाई की जगह किस तरह मामले को इधर से उधर भेजा जाता है, रेलवे इसका जीता जागता नमूना है। एक ने लिखा कि ये गंभीर मामला है, इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। एक ने लिखा कि इन लोगों से यात्रियों को छुटकारा दिलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : शख्स ने खुद ही काट लिए अपने पैर; करना चाहता था फ्रॉड, ऐसे खुली पोल
बता दें कि वीडियो शेयर करने वाले यात्री ने बताया कि 26 फरवरी को RPF ने किन्नरों को पकड़ा और उन्हें चेतावनी दी। इसका भी वीडियो सामने आ गया है।