Kashmir Snowfall Viral Video : कश्मीर को जन्नत का शहर कहा जाता है, यहां की खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ आकृषित करती है। अगर बर्फबारी के मौसम में आप कश्मीर में हैं तो ‘जन्नत’ का नजारा देख आप मस्त हो जाएंगे। लंबे इंतजार के बाद हाल ही जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हुई। दो छोटी बच्चियों ने बर्फबारी पर ‘लाइव रिपोर्टिंग’ की है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर दो कश्मीरी बच्चियों का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों बच्चियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद उन्हें जन्नत का एहसास हो रहा है। अल्लाह ने उनकी दुआओं को कबूल कर दिया और बर्फबारी करवा दी है। दोनों बच्चियां बर्फ से खेलती दिखाई दे रही हैं। बच्ची कह रही है कि ये कोई दूध की लहर नहीं बल्कि बर्फ है।
बच्चियां कह रही हैं, ‘हम लोग एन्जॉय कर रहे हैं। आप देखते हैं कि बर्फ इतनी गहरी है कि मैं तो इसमें डूब जाउंगी। ऐसा लग रहा है जैसे हम गहरे समंदर में हैं। ये सब देखकर आप लोगों को लग रहा होगा कि हमें भी बर्फ चाहिए।’ इसी बीच बच्चियों से मां पूछती है कि कैसा लग रहा है, ठंड नहीं लग रही है। इस पर बच्चियों ने मजेदार जवाब दिया।
This has to be the cutest thing I have seen today! (WhatsApp) 😍🤗😀♥️ #Kashmir pic.twitter.com/0aD5N0KhUs
---विज्ञापन---— SrinagarGirl (@SrinagarGirl) February 3, 2024
बच्ची कह रही है, ‘बहुत मजा रहा है, सर्दी तो लोग रही है लेकिन एन्जॉय भी तो करना है ना। बर्फ में तो बहुत मजा आता है, बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक बढ़ जाती है।’ सोशल मीडिया पर बच्चियों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बच्चियों की ‘लाइव रिपोर्टिंग’ पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ने लिखा कि ये लड़कियां आने वाले समय में एंकरिंग की दुनिया बदलने वाली हैं। एक ने लिखा कि ये बच्चियां तो किसी RJ या एंकर की तरह बोल रही हैं। एक ने लिखा कि मोदी जी को इन बच्चियों से मिलना चाहिए और कश्मीर में पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए इन्हें ब्रांड एम्बेस्डर बना देना चाहिए। तमाम लोगों ने बच्चियों को देखकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने क्यूट कहा तो कुछ ने बच्चियों की जमकर तारीफ की है।
वीडियो को @SrinagarGirl नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर कुछ लोग बच्चियों की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी हिंदी को सुनकर प्रभावित हो रहे हैं।