Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नदी में मछली पकड़ते समय जाल में फंस गया 7 फीट का अजगर, जानें फिर क्या हुआ ?

Snake Viral Video: मछली पकड़ने के जाल में फंस गया एक बड़ा अजगर। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इतने बड़े अजगर को देखकर भी ग्रामीण डरे नहीं। देखिए कैसे उन्होंने इस अजगर की जान बचाई। नागपंचमी के मौके पर इस बड़े सांप का वीडियो वायरल हो रहा है।

Snake Viral Video
Snake Viral Video: आज नागपंचमी है, इस दिन हम सांपों की पूजा करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। क्योंकि यह सांप खेत में चूहों को खाकर किसान की मदद करता है। बहरहाल, लेकिन इस नागपंचमी पर एक बड़े सांप का वीडियो सामने आया है। हुआ यूं हाल ही में कर्नाटक में अच्छी खासी बारिश हुई है। जिससे वहां की नदियों में जलस्तर बढ़ने से मछलियां भी अच्छी मात्रा में मिलने की संभावना है। और मौका पाकर इन बच्चों ने जाल पानी में फेंक दिया। लेकिन इस जाल में मछली की जगह 7 फुट का अजगर फंस गया। अब देखिए इस अजगर का क्या हुआ। यह भी पढ़े:Arshad Nadeem का अकाउंट फेक, जिस पर शेयर हुई गोल्ड जीतते ही नीरज चोपड़ा के साथ तस्वीर

ये है वायरल वीडियो :

अजगर को कैसे बाहर निकाला?

इस वीडियो को ajay_v_गिरि इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं, कर्नाटक वन विभाग के कर्मचारी इस अजगर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों को लगा कि उन्होंने कोई बड़ी मछली पकड़ ली है। लेकिन जब उन्होंने अजगर को देखा तो सभी डर गए। यह भी पढ़े:चमत्कार! ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, वो उठ बैठा और… रेलवे कर्मचारी भी उसे देख रह गए दंग इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग से संपर्क कर इस अजगर के बारे में जानकारी दी।और कुछ ही मिनटों में उनकी Snake Experts की टीम मौके पर पहुंच गई। आपको बता दें यह अजगर करीब 7 फीट लंबा था। इसके अलावा जाल में फंसने के कारण वह बहुत परेशान हो गया था। इसलिए उसे बाहर निकालना बहुत मुश्किल हो गया था। लेकिन करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद वह उस साप को बाहर निकलने में कामयाब रहे।

लोगों के क्या थे रिएक्शन?

इस वीडियो को देखकर लोग इन ग्रामीणों की सराहना कर रहे हैं। क्योंकि जब अजगर दिख जाता है तो लोग डरकर भाग जाते हैं। और यह तो एक जाल में फंस गया था। तो बाहर निकलने पर वह वह पक्का गंभीर रूप से घायल हो जाता। कुछ लोगों का कहना है कि आज के दिन एक सांप को देखना शुभ माना जाता है और सभी गांव वाले स्वर्ग जाएंगे। वही कुछ लोगों का कहना है कि नदी में जाल फेंका ही क्यों गया?


Topics:

---विज्ञापन---