Kannauj Viral Video : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की बस का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि असंतुलित बस तेज रफ्तार से पेट्रोल पम्प पर पहुंची, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की असंतुलित बस तेज रफ्तार से आ रही है। इसी बीच सड़क पार कर रही एक बाइक सवार महिला को बस ने टक्कर मार दी। महिला वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई है। इसके बाद बस तेज रफ्तार से पेट्रोल पंप की तरफ जाने लगी।
बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पेट्रोल पंप की तरफ गई तो वहां मौजूद लोग जान बचाकर भागने लगे। पेट्रोल पंप की दीवार से टकराकर बस रुक तो गई लेकिन इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। बस में सवार पुलिसकर्मी हैरान रह गए और बस के रुकते ही वह बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
CO साहब! pic.twitter.com/DNsVG3atgl
---विज्ञापन---— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 12, 2025
वहीं घटना में महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की जानकरी मिलने के बाद पुलिस की बस बचाव कार्य के लिए जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : पैदल चल रहे शख्स पर क्यों लगा 300 का जुर्माना? पुलिस की कार्रवाई ने सबको चौंका दिया
बता दें कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत गिरने के कारण कई मजदूर घायल हो गए थे। इसके बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया था। सीएम योगी ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने का आदेश दिया था।