---विज्ञापन---

ड्राइवर की ‘झपकी’ से पलटा ट्रक… लोगों की हो गई मौज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

UP Viral News: कन्नौज एक्सप्रेसवे पर मुर्गियों से भरा ट्रक पलट गया। इस दौरान ड्राइवर को नींद आ गई थी। मौके पर चौका मारते हुए स्थानीय लोग ट्रक से निकले मुर्गे-मुर्गियों को लूट ले गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 15, 2025 13:19
Share :
Kannauj Expressway Viral News

UP Viral News: एक ट्रक डाइवर को नींद आना भारी पड़ गया। दरअसल, अमेठी से फिरोजाबाद मुर्गियां लेकर जा रहा एक पिकअप ट्रक कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलट गया। इस ट्रक में मुर्गे-मुर्गियां भरे हुए थे। जैसे ही यह ट्रक पलटा, वैसे ही यब सब मुर्गे बाहर निकल आए। फिर क्या था, एक ही पल में पूरे गांव वालों की दावत का इंतजाम हो गया। मौके पर पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने पहुंचकर बीच-बचाव कर भीड़ को तितर-बितर किया। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कन्नौज एक्सप्रेसवे पर हादसा

सोशल मीडिया पर हादसों के कई वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में अमेठी से फिरोजाबाद मुर्गियां लेकर जा रहा एक पिकअप ट्रक कन्नौज एक्सप्रेसवे से सामने आया है। अचानक से यह ट्रक पलट जाता है, जिसके बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को IANS के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक जगह पर बहुत सारे मुर्गे जमा है, उनके आसपास बहुत लोगों की भीड़ लगी है। लोगों के हाथों में एक साथ कई मुर्गे नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में ट्रक नजर नहीं आ रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बच्चे ने किया ऐसा मजाक, चीख पड़ी मां; शरारत का वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस ने संभाली स्थिति

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर कथित तौर पर गाड़ी चलाते समय सो गया था। जिसके बाद हादसा हुआ और स्थानीय लोगों में बिखरे हुए मुर्गों को लूटने की होड़ मच गई। पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को खाली कराया और व्यवस्था को फिर से बहाल कराया। इस हादसे में ​​ट्रक ड्राइवर समेत कई लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: Viral Video : ट्रेन में भिड़े आर्मी और पुलिस के जवान, 200 रुपये के लिए हुई तू-तू मैं-मैं

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 15, 2025 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें