Judge Attacked by Defendant in Courtroom Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में एक आरोपी ने जज पर ही हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनवाई के लिए पहुंचा आरोपी छलांग लगाकर जज के पास पहुंचा। इस हमले में जज को चोट भी आई है। हमले के बाद कोर्टरूम में भगदड़ मच गई।
घटना अमेरिका के लॉस वेगास में हुई। जहां सुनवाई के दौरान आरोपी छलांग लगाकर जज के ऊपर कूद गया। जज कुर्सी समेत नीचे गिर पड़ीं और उन्हें चोट लगी। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी ने जज पर मुक्के से भी हमला किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हमले में पीछे लगे झंडे गिर गए और एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया।
आरोपी को आता देख जज ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वह तेजी से छलांग लगाकर जज की टेबल पर पहुंच गया और हमला कर दिया। बचाव के लिए आगे आए एक मॉर्शल को भी चोट लगी। बाद में वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A man attacked a Clark County judge in court today after she denied his probation. pic.twitter.com/CTL5VgPZFU
---विज्ञापन---— Las Vegas Locally 🌴 (@LasVegasLocally) January 3, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जज से जेल ना भेजने की बात कही थी, उसका कहना था कि वह कोई विद्रोही नहीं है। वह हमेशा सही काम करने की कोशिश करता है, स्थिति चाहे जैसी भी हो। हालांकि जज मैरी के होलथस ने कहा कि उनके हिसाब से आरोपी को जेल में जाना ही चाहिए। ऐसे में उसे हथकड़ी पहनानी की कोशिश हो ही रही थी कि अपशब्द बोलते हुए उसने जज पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : मुझे एक औरत या मर्द से क्यों पहचाना जाए? रिटायर्ड आर्मी कैप्टन ने High Court में पूछा सवाल
30 साल के आरोपी देवबरा डेलोन रेड्डेन को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। पहले भी आरोपी पर बेसबॉल बैट से एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगा था। जज पर हमला किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, अब कोर्टरूम की सुरक्षा को लेकर विचार किया जा रहा है ताकि इस तरह की घटनाएं फिर ना हों।