Jayant Chaudhary: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सरकार ने भारत रत्न देने का एलान किया है। चौधरी चरण सिंह के पोते और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर खुशी जताते हुए सरकार की तारीफ की है। वहीं जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की भी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग जयंत चौधरी पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा है कि मेरे लिए यह एक भावुक पल है। मैं राष्ट्रपति और भारत सरकार और विशेष रूप से से पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। देश की भावनाएं सरकार की भावनाओं से जुड़ी हुई हैं। वहीं जब उनके NDA में शामिल होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ कसर रहती है, पर आज किस मुंह से इनकार कर दूं।
#WATCH | Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao Garu and M S Swaminathan conferred with the Bharat Ratna.
RLD chief Jayant Chaudhary says, “It is a big day & an emotional moment for me. I want to thank the President, government & PM Modi because this was part of his… pic.twitter.com/NfMaaprMZT
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 9, 2024
अब सोशल मीडिया पर एक धड़ा जयंत चौधरी को पुराने बयान याद दिला रहा है और कई सवाल पूछ रहा है। एक शख्स ने लिखा कि जयंत चौधरी के इस स्टेटमेंट के बाद अखिलेश खेमे में एक ही गाना बज रहा होगा “ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लगता है देश में एक और पलटू राम पैदा हो गए हैं।
एक अन्य ने लिखा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर नीतीश कुमार के लिए रास्ता खोला गया और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर जयंत चौधरी के लिए NDA में आने का रास्ता बनाया गया है। इस महान देश के महानतम सम्मान के साथ ये कैसी राजनीतिक सौदेबाजी है? एक अन्य ने लिखा कि बहुत सस्ते में पलट गए चौधरी साहब ! एक अन्य ने लिखा कि आपसे उम्मीद नहीं थी लेकिन आप तो चवन्नी ही निकले।
बता दें कि 9 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हस्तियों को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की जानकारी दी है। पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, डॉ. एमएस स्वामीनाथन के साथ ही साथ लाल कृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा हुई है।
ये भी पढ़ें: FD पर ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अचानक क्यों भड़क उठी हिंसा?
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी का तंज