---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: ‘जाट’ के गाने पर युवक ने दिखाया स्टंट, लोग बोले – “असली बाहुबली यही है”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति 'जाट' फिल्म के गाने पर कंधे पर बाइक उठाए डांस करता नजर आ रहा हैय़ उसके इस वीडियो को देख लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं और उसे असली बाहुबली बता रहे हैं।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 14, 2025 13:40
Jatt song viral video
Jatt song viral video

बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक हैरान करने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ के गाने की धुन पर कंधे पर बाइक उठाकर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। भारी-भरकम बाइक कंधे पर उठाए इस युवक को देख ऐसा लग रहा है जैसे उसने कोई खिलौने वाली गाड़ी उठा रखी हो। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र का है।

कौन है ये ‘बाहुबली’

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो जाट फिल्म के गाने का है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान आकाश नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। ये युवक एक विवाह समारोह में अपने मित्र प्रदीप की शादी में शामिल होने पहुंचा था। उत्साह और जोश से भरपूर आकाश ने जैसे ही जाट गाना बजते देखा, वैसे ही कंधे पर बाइक उठाकर डांस करना शुरू कर दिया। यह अनोखा अंदाज देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक युवती ने रचाईं 13 शादियां, 13 दूल्हे सारे भूले, 14वें शिकार से पहले पकड़ी ‘लुटेरी’

हजारों की संख्या में मिले व्यूज

ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं। साथ ही इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई उसे “असली बाहुबली” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि “इसको माहिष्मती सम्राट ढूंढ रहा है।”

---विज्ञापन---

लोगों को पसंद आ रहा ये वीडियो

बाइक उठाकर डांस करने का यह अंदाज लोगों को न सिर्फ हैरान कर रहा है बल्कि हंसी भी ला रहा है। हालांकि कुछ लोग इस तरह के स्टंट को सार्वजनिक जगहों पर खतरनाक भी बता रहे हैं। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह वीडियो बागपत के युवाओं के जोश और मनोरंजन के अंदाज को जरूर दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: सास दामाद के बाद मामी के प्यार में पार हुईं हदें, भांजा पहले भी दो बार ले भागा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 14, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें