बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक हैरान करने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ के गाने की धुन पर कंधे पर बाइक उठाकर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। भारी-भरकम बाइक कंधे पर उठाए इस युवक को देख ऐसा लग रहा है जैसे उसने कोई खिलौने वाली गाड़ी उठा रखी हो। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
कौन है ये ‘बाहुबली’
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो जाट फिल्म के गाने का है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान आकाश नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। ये युवक एक विवाह समारोह में अपने मित्र प्रदीप की शादी में शामिल होने पहुंचा था। उत्साह और जोश से भरपूर आकाश ने जैसे ही जाट गाना बजते देखा, वैसे ही कंधे पर बाइक उठाकर डांस करना शुरू कर दिया। यह अनोखा अंदाज देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: एक युवती ने रचाईं 13 शादियां, 13 दूल्हे सारे भूले, 14वें शिकार से पहले पकड़ी ‘लुटेरी’
हजारों की संख्या में मिले व्यूज
ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं। साथ ही इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई उसे “असली बाहुबली” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि “इसको माहिष्मती सम्राट ढूंढ रहा है।”
वीडियो में एक युवक हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ के गाने की धुन पर कंधे पर बाइक उठाकर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। pic.twitter.com/QWg0ip1QNF
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) April 14, 2025
लोगों को पसंद आ रहा ये वीडियो
बाइक उठाकर डांस करने का यह अंदाज लोगों को न सिर्फ हैरान कर रहा है बल्कि हंसी भी ला रहा है। हालांकि कुछ लोग इस तरह के स्टंट को सार्वजनिक जगहों पर खतरनाक भी बता रहे हैं। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह वीडियो बागपत के युवाओं के जोश और मनोरंजन के अंदाज को जरूर दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: सास दामाद के बाद मामी के प्यार में पार हुईं हदें, भांजा पहले भी दो बार ले भागा