Japanese Man Becomes Dog: कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है। जापान के एक शख्स को जानवर बनने का ऐसा शौक चढ़ा कि करीब 12 लाख रुपये खर्च कर वह ‘कुत्ता’ बन गया। फोटो-वीडियो देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। मामला जापान का है।
दरअसल, जापान के टोको ने 12 लाख रुपये खर्च कर एक विशेष कॉस्ट्यूम तैयार कराया है। अगर इस कॉस्ट्यूम को कोई पहन ले तो वह पूरी तरह कुत्ते जैसा दिखेगा। टोको अक्सर इस कॉस्ट्यूम को पहनकर सड़क पर निकलते हैं, तो लोग हैरान हो जाते हैं। टोको बिलकुल ‘कुत्ते’ जैसे दिखते हैं और उनकी हरकतें ऐसी कि आप समझ नहीं पाएंगे कि माजरा क्या है। उन्होंने ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है जिसके 30 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
कहा- मेरे बचपन का सपना पूरा हो गया
टोको ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए खबर शेयर करते हुए लिखा कि आखिरकार मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया। जब मैं छोटा था तब से खुद को कुत्ते के रूप में देखना चाहता था। उन्होंने कहा कि मैंने ज़ेपपेट नाम की कंपनी से कोली ब्रीड के कुत्ते का कॉस्ट्यूम तैयार कराया है। जब मैंने इसे पहनकर बाहर जाने की सोचा तो मुझे लगा कि पता नहीं लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। मैं काफी घबराया हुआ था। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार इस कॉस्ट्यूम को पहनकर बाहर निकला तो लोग हैरान थे, मेरे दोस्त और परिजन भी आश्चर्यचकित थे।
Toco the unidentified Japanese man, who spent ¥2 million (£12,480) on a lifelike costume to fulfil his lifelong fantasy of becoming a #dog finally goes outside relating with other dogs and people. pic.twitter.com/MwobcjFu7p
— Funny News Hub (@Funnynewshub) July 27, 2023
उधर, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टोको के कुत्ते वाले वीडियो और फोटो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि लोग आपको देखकर घबराएं नहीं! आप एक विचित्र शौक वाले व्यक्ति हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है! एक महिला यूजर ने लिखा कि मैंने फोटो और वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को दिखाया और उसे बिल्कुल भी पता नहीं चला कि ये असली है या फिर नकली।
着ぐるみをオーダーしてました! おかげさまで動物になってみたいという夢を叶えることができました! https://t.co/jUFxSWW6cl pic.twitter.com/zJIX8VcWfm
— トコ(Toco) (@toco_eevee) April 11, 2022
इसलिए टोको ने कोली ब्रीड का कुत्ता बनना चुना
टोको का कहना है कि उन्होंने कोली ब्रीड को इसलिए चुना क्योंकि ये उनका पसंदीदा नस्ल है। बता दें कि जेपपेट एक जापानी एजेंसी है जो फिल्मों के लिए मूर्तियां और मॉडल बनाने के लिए जानी जाती है। कथित तौर पर ज़ेपपेट को पोशाक बनाने में 40 दिन लगे।