---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Youtube पर एक लड़की की चर्चा, 20 हजार रोजाना का खर्चा, जानें कैसे हुआ खुलासा

जापान की रहने वाली छात्रा युजुकी ने अपने यूट्यूब व्लॉग में शेयर किया कि, वह अपनी फुकुओका यूनिवर्सिटी आने-जाने में फ्लाइट से ट्रैवल करती थी। जिस पर प्रतिदिन 20000 रुपये खर्च होते थे। क्लासेस कम्प्लीट करने के बाद वह शाम के वक्त डांस और सिंगिंग ट्रेनिंग सेशन के लिए वापस टोक्यो के लिए लौट आती थी। वह रोजाना करीब 1000 किलोमीटर का सफर तय करती थी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 22, 2025 11:33
Yuzuki
Yuzuki

जापान की राजधानी टोक्यो की रहने वाली छात्रा युजुकी ने हाल ही में यूट्यूब व्लॉग में अपनी अनोखी कहानी बताई। उन्होंने व्लॉग की मदद से लोगों को बताना चाहा कि वह अपनी क्लासेस अटेम्प्ट करने और उसी दिन घर भी वापस आने के लिए फ्लाइट से ट्रैवल करती थी, जिस पर प्रतिदिन करीब 20000 रुपये खर्च होते थे।

यूनिवर्सिटी जाने के लिए प्रतिदिन खर्च करती थी 20000 रुपये

---विज्ञापन---

22 वर्षीय छात्रा युज़ुकी नाकाशिमा, जो टोक्यो की रहने वाली थी और फुकुओका के बीच अपनी रोजाना ट्रैवल के लिए सोशल मीडिया में छा गई। बता दें कि हाल ही में युजुकी ने अपने यूट्यूब चैनल में व्लॉग के माध्यम से एक आश्चर्यचकित करने वाला खुलासा किया है। बताया कि वह अपनी यूनिवर्सिटी जाने के लिए और उसी दिन वापस आने के लिए हवाई यात्रा करती थी। जिस पर लगभग प्रतिदिन करीब 20000 रुपये तक खर्च होते थे। जहां पर उन्हें एक तरफ की यात्रा, जिसमें 2 घंटे लगते थे। जापान की करेंसी के मुताबिक बता दें कि, उस पर उसे 15000 येन(लगभग 9000 रुपये) से अधिक का खर्च आता था।

रोजाना 1000 किलोमीटर करती थी ट्रैवल

---विज्ञापन---

छात्रा पॉप ग्रुप सकुराजाका46 की सदस्य भी थी। वह अपनी कमिटमेंट्स के कारण टोक्यो में रहती थी, लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए पीछे नहीं हटी। वह लगभग 1000 किलोमीटर दूर स्थित फुकुओका में यूनिवर्सिटी में जाने के लिए डेडीकेट थी।

अन्य स्टूडेन्ट्स बस या ट्रेन से आते थे यूनिवर्सिटी

बता दें कि यूनिवर्सटी जाने के लिए अन्य स्टूडेन्ट्स बसों, ट्रेनों की मदद से पहुंच पाते थे। यहां तक कि अपने यूनुवर्सिटी के करीब रहने के लिए एकत्रित हो जाते हैं। एक जापानी छात्रा ने अपने अनयूजल अप्रोच के लिए सुर्खियां बटोरीं, जहां वह लेक्चर में भाग लेने और ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए रोज शहरों के बीच उड़ान भरती थी।

पढ़ाई के साथ-साथ डांस और सिंगिंग ट्रेनिंग सेशन

यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से पता चला है कि युजुकी का दिन हवाई यात्रा से ही शुरू होता था। वह सुबह की उड़ान के लिए वह एयरपोर्ट पर भागती दिखती हैं। वह सुबह 6 बजे के आसपास हनेडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान पर ट्रैवल करती थी। सुबह करीब 9:30 बजे किताकियुशू एयरपोर्ट पर उतरती थी। ट्रैवल के दौरान वह अपना समय बर्बाद नहीं करती थी। वह किताबें और अपना अन्य कार्य पूरा करती थी। क्लासेस कम्प्लीट करने के बाद वह शाम के वक्त डांस और सिंगिंग ट्रेनिंग सेशन के लिए वापस टोक्यो के लिए लौट आती थी।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 22, 2025 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें