---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

शब-ए-बारात की रात दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर क्यों हुआ हंगामा? DMRC ने दी सफाई

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अराजक भीड़ मेट्रो गेट कूदकर पार कर रही है। इस वीडियो पर DMRC की सफाई सामने आई है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 15, 2025 14:46

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट को कूदकर बाहर निकलती दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो 13 फरवरी, 2025 की रात शब-ए-बारात के दौरान का है। वीडियो शेयर कर इसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन अब दिल्ली मेट्रो की तरफ से इस पर सफाई भी आई है।

एक तरफ जहां दिल्ली मेट्रो में यात्री अनुशासित तरीके से यात्रा करते दिखाई देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में दिखाई दे रही भीड़ अनुशासनहीनता करते हुए एग्जिट गेट को पार कर रही है। इसी वीडियो को शेयर कर लोग पुलिस से कार्रवाई करने और मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोला DMRC?

वायरल वीडियो पर DMRC की तरफ से कहा गया है कि कुछ यात्रियों द्वारा बाहर निकलने के लिए AFC गेट पर छलांग लगाने के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 13 फरवरी 2025 की शाम को वायलेट लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई है। थोड़ी देर के लिए यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई, कुछ यात्री बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट से कूदकर उसे पार कर गए।


DMRC ने आगे कहा कि ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी वहां पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। बल्कि, यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।

यह भी पढ़ें : बच्चे ने किया ऐसा मजाक, चीख पड़ी मां; शरारत का वीडियो हो रहा वायरल

First published on: Feb 15, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें