Jalaun News : उत्तर प्रदेश के जालौन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक प्रधानाध्यापक को कई छात्र और छात्राएं घेरकर खड़ी दिखाई दे हैं और एक शख्स इसका वीडियो बना रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक छात्रा के साथ घिनौनी हरकत करता था। इसके बाद हिम्मत दिखाकर छात्रा ने टीचर को सबक सिखाया, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्टिव हो गई।
मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना का है, यहां कन्या जूनियर विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक पर कक्षा 7 की एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वह स्कूल पहुंच गए और प्रधानाध्यापक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानाध्यापक अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है।
गिरफ्तार गया प्रधानाध्यापक
परिजनों के अनुसार, टीचर छात्रा के प्राइवेट पार्ट को छूता था, दुप्पटा भी हटा देता है और जब वह मना करती थी तो मारपीट करता था। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर की पिटाई की और फिर पुलिस थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस आरोपी टीचर पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
---विज्ञापन---— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) August 19, 2024
पुलिस का कहना है कि 17 अगस्त को थाना कदौरा में प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की सूचना मिली थी। इसका संज्ञान लेकर पास्को के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Ola ने दिया धोखा तो सर्विस सेंटर पर गाने लगा बेवफाई का गाना, वीडियो हो रहा वायरल
कमरे में ले जाकर करता था छेड़खानी
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि वह बच्ची को अलग कमरे में लेकर छेड़खानी करता था, उसे डराता और धमकाता था और मना करने पर मारपीट करता था। तंग आकर बच्ची ने इसे परिजनों को बता दिया। फिर क्या था, पहले परिजनों ने प्रधानाध्यापक की पिटाई की और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। फिलहाल प्रधानाध्यापक जेल में बंद है।