Female Security Guard Attack Nursing Officer: जयपुर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पिटल से संबद्ध रखने वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में महिला सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर नर्सिंग ऑफिसर की धुनाई कर दी। केवल पीटा ही नहीं बल्कि घसीटते हुए सड़क पर ले गई। इस दौरान एक लेडी सुरक्षाकर्मी लगातार नर्सिंग ऑफिसर को धमका रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला सुरक्षा गार्ड ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर उसके साथ बदसलूकी करता है, ऐसे में उसे आज सबक सिखाना जरूरी हो गया।
जयपुर के प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की महिला सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि आए दिन नर्सिंग ऑफिसर उनको परेशान करते रहते हैं। होटल और फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाता है। इसके अलावा अश्लील कमेंट भी करता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता है। महिला गार्ड ने कहा कि हमेशा उसके इस गलत व्यवहार से तंग आकर उसकी पिटाई कर डाली।
जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता की इंस्टिट्यूट की महिला कर्मचारियों ने जमकर धुनाई की।
महिलाओं का आरोप है नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में और कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था। #Jaipur pic.twitter.com/pRZh2mbbdv
---विज्ञापन---— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) March 3, 2025
अधीक्षक ने कराया समझौता
जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना 20 फरवरी की है। मामले में नर्सिंग ऑफिसर और महिला सुरक्षा कर्मी की ओर से इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डाॅ. संदीप जसूजा को शिकायत दी गई। अक्षीधक ने दोनों पक्षों को बुलाया। आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। हालांकि विवाद खत्म होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हाॅस्पिटल के अधीक्षक ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। मामले में कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट बनाकर देगी।
ये भी पढ़ेंः Bikaner News: पाकिस्तानी हुस्न के जाल में फंसा रेलवे कर्मी, जासूसी में गिरफ्तार