---विज्ञापन---

Italy ने ChatGPT पर लगाया बैन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते ट्रेंड के बीच ऐसा फैसला क्यों? जानें

Italy banned ChatGPT: पिछले कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने टेक की दुनिया पर अपना कब्जा जमाया है और इसका एक बड़ा श्रेय OpenAI के चैटबॉट ChatGPT को जाता है, जिसने AI को मुख्यधारा में ला दिया। अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ChatGPT को 40 वर्षों में सबसे क्रांतिकारी तकनीक कहा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 18, 2024 19:56
Share :
CHATGPT

Italy banned ChatGPT: पिछले कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने टेक की दुनिया पर अपना कब्जा जमाया है और इसका एक बड़ा श्रेय OpenAI के चैटबॉट ChatGPT को जाता है, जिसने AI को मुख्यधारा में ला दिया। अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ChatGPT को 40 वर्षों में सबसे क्रांतिकारी तकनीक कहा है।

हालांकि दुनियाभर में ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस AI टेक को अब एक बड़ा झटका लगा है। ChatGPT को शुक्रवार को इटली में प्रतिबंधित कर दिया गया। यह पहला उदाहरण है जब किसी सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को ब्लॉक किया है।

और पढ़िए Senior Citizens के लिए एक अच्छी तो एक बुरी खबर! जानें- आज से क्या हुआ बदलाव

क्यों किया गया बैन?

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के डेटा संरक्षण प्राधिकरण ने ChatGPT के निर्माता OpenAI पर अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, इतालवी प्राधिकरण ने कहा है कि नाबालिगों को अवैध सामग्री के संपर्क में आने से रोकने के लिए ChatGPT में आयु-सत्यापन सिस्टम नहीं है।

इसके साथ, गोपनीयता चिंताओं पर ChatGPT पर प्रतिबंध लगाने वाला इटली पहला देश बन गया है। जबकि चीन, रूस, उत्तर कोरिया और ईरान में OpenAI ने जानबूझकर फिलहाल खुद को बाहर रहने का फैसला किया है।

और पढ़िएMobile linked to Aadhaar: फरवरी में एक करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर आधार से जोड़े गए

NYT रिपोर्ट में उल्लेख किया, ‘इटली में, नियामकों ने OpenAI को देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को ChatGPT तक पहुंच प्राप्त करने से रोकने के लिए कहा है, जब तक कि कंपनी अतिरिक्त जानकारी नहीं देती।’

OpenAI को देश में तकनीक के भविष्य के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले एजेंसी को मटेरियल और संभावित सेफ्टी को लेकर जानकारी प्रदान करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(Alprazolam)

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 01, 2023 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें