TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

60 साल के बुड्ढे से शादी रचाकर ट्रोल हुई 22 साल की फेमस इन्फ्लुंसर, मिला गोल्ड डिगर का टैग

आज के समय में इन्फ्लुएंसर से लोग प्रेरित होकर अपनी जीवनशैली को बदलने लगते हैं. ऐसे में एक इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इन्फ्लुएंसर मिनिया को यूजर्स ने गोल्ड डिगर का टैग तक दे दिया है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Jan 12, 2026 20:59

आजकल के समय में गोल्ड डिगर का नाम उन लोगों पर प्रयोग होता है, जो अपने से काफी बड़ी उम्र के आदमी से प्यार का नाटक कर सिर्फ उनकी दौलत के लिए ही शादी रचाती हैं. इसी बीच इटली की एक इन्फ्लुएंसर, जो तकरीबन 22 साल की हैं, पूरे सोशल मीडिया पर गोल्ड डिगर कहकर पुकारी जा रही हैं. आपको बता दें कि मिनिया पाग्नी ने हाल ही में 60 साल के व्यक्ति से शादी रचाई, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कीं, जो पूरे इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गईं. मिनिया की इस पोस्ट को देखकर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए, जिस कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

60 वर्षीय मास्सिमो से इस तरह हुई थी मुलाकात

मिनिया पाग्नी के मुताबिक, 60 वर्षीय मास्सिमो से उनकी मुलाकात करीब पांच साल पहले हुई थी, जब मास्सिमो उनके हाई स्कूल के टीचर थे. मिनिया का कहना है कि उस समय उन्हें केवल अपने टीचर पर क्रश था. लेकिन पढ़ाई खत्म होने के दो साल बाद मिनिया की अपने टीचर से फिर मुलाकात हुई, जिसके बाद वहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. कुछ समय बाद इन दोनों ने शादी रचा ली.

---विज्ञापन---

मिनिया की पोस्ट पर यूजर्स ने किए जमकर कमेंट

मिनिया पाग्नी की पोस्ट पर लोगों ने कई कमेंट किए. किसी ने उन्हें गोल्ड डिगर कहा, तो किसी ने पैसों का लालच बताया. वहीं कुछ ऐसे भी थे, जो उनके लिए प्यार भरे मैसेज लिखते नजर आए.

मिनिया ने ट्रोल्स पर तोड़ी चुप्पी

इस पूरे मामले पर अब मिनिया पाग्नी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि उनका रिश्ता आपसी समझ और प्यार पर आधारित है, न कि पैसों पर. मिनिया का कहना है कि उम्र का फासला किसी भी रिश्ते की सच्चाई को तय नहीं करता और सोशल मीडिया पर बिना सच्चाई जाने किसी को जज करना गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं और नेगेटिव कमेंट्स से उन पर कोई असर नहीं पड़ता. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: …जब डिलीवरी बॉय बने AAP सांसद राघव चड्ढा, स्कूटी पर सवार होकर निकले घर-घर सामान पहुंचाने, देखें VIDEO

First published on: Jan 12, 2026 08:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.